ETV Bharat / city

रामलाल ठाकुर का आरोप: कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काट रही भाजपा, वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे नाम - Himachal hindi news

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर ने भाजपा सरकार (Ramlal thakur on Himachal BJP) पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थित परिवारों को ढूंढ-ढूंढ कर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर.
हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर.
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 11:44 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वहीं चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया है, जिसकी जिम्मेवारी पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर को सौंपी गई है. रामलाल ठाकुर जहां आए दिन प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर प्रबंधन के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

बुधवार को कुल्लू पहुंचे रामलाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटने का आरोप लगाया. कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि हर बूथ पर 10 से 15 कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटे जा रहे हैं और इस पर कांग्रेस पार्टी जल्द संज्ञान लेने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा (Ramlal thakur on Himachal BJP) के द्वारा एक सर्वे भी किया जा रहा है, जिसमें बूथ स्तर पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के कितने वोटर हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. ताकि उनके नाम वोटर लिस्ट में काटे जा सकें.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर.

उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत कांग्रेस पार्टी द्वारा बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. वहीं. चार्जशीट मामले को लेकर रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पता चल गया है कि अब उनका कार्यकाल जाने वाला है और ऐसे में वह अनाप-शनाप बयानबाजी (Ramlal thakur on CM Jairam) कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता सतपाल सत्ती द्वारा चार्जशीट पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि अगर चार्जशीट में कोई बात गलत पाई जाती है, तो वे कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ (Ramlal thakur on Mahender Singh thakur) है और चार्जशीट में भी कांग्रेस पूरे तथ्यों के साथ इस बात को रखेगी. ताकि भाजपा के राज में जो-जो घोटाले हुए हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सके.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब कुछ माह में ही विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वहीं चुनावों के मद्देनजर हिमाचल कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन समिति का भी गठन किया है, जिसकी जिम्मेवारी पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर को सौंपी गई है. रामलाल ठाकुर जहां आए दिन प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर प्रबंधन के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

बुधवार को कुल्लू पहुंचे रामलाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटने का आरोप लगाया. कुल्लू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि हर बूथ पर 10 से 15 कांग्रेस समर्थित परिवारों के वोट काटे जा रहे हैं और इस पर कांग्रेस पार्टी जल्द संज्ञान लेने वाली है. उन्होंने कहा कि भाजपा (Ramlal thakur on Himachal BJP) के द्वारा एक सर्वे भी किया जा रहा है, जिसमें बूथ स्तर पर कांग्रेस समर्थित परिवारों के कितने वोटर हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. ताकि उनके नाम वोटर लिस्ट में काटे जा सकें.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर.

उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत कांग्रेस पार्टी द्वारा बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी. वहीं. चार्जशीट मामले को लेकर रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पता चल गया है कि अब उनका कार्यकाल जाने वाला है और ऐसे में वह अनाप-शनाप बयानबाजी (Ramlal thakur on CM Jairam) कर रहे हैं. वहीं, भाजपा नेता सतपाल सत्ती द्वारा चार्जशीट पर दिए गए बयान पर तंज कसते हुए राम लाल ठाकुर ने कहा कि अगर चार्जशीट में कोई बात गलत पाई जाती है, तो वे कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं.

रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ (Ramlal thakur on Mahender Singh thakur) है और चार्जशीट में भी कांग्रेस पूरे तथ्यों के साथ इस बात को रखेगी. ताकि भाजपा के राज में जो-जो घोटाले हुए हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.