कुल्लू: भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए खीमी राम शर्मा का वीरवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सैंज में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत (Congress leader Khimi Ram Sharma on BJP) किया. टैक्सी स्टैंड से कमला माता मंदिर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर खीमी राम शर्मा आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाकर उनका साथ देने का वादा किया.
भाजपा की विदाई जल्द: भाजपा को अलविदा कहने के बाद वीरवार को खीमी राम शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश से भाजपा की विदाई जल्द होने वाली और कांग्रेस 50 सीटों से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की पीठ थपथपाते हुए केंद्र नेतृत्व की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हमारे पास राहुल गांधी जैसा एक ईमानदार छवि का नेता और हम सब मिलकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आज से डट गए हैं.
बंजार कार्यकर्ताओं की तारीफ: पंडित खीमी राम ने बंजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पीठ थपथपाते हुए कहा कि आप जैसे सच्चे और वफादार कार्यकर्ता मैंने आज तक नहीं देखे. वहीं, उन्होंने कहा कि सैंज से मेरा पुराना रिश्ता है. इसलिए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निमंत्रण पर कांग्रेस को मजबूत करने का बीड़ा मैंने कमला माता के प्रांगण से उठाया. बता दें कि वीरवार को पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पंडित खीमी राम कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार सैंज पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले.
कुल्लू की सभी सीटें जीतेंगे: उन्होंने कमला माता मंदिर के प्रांगण में वीरवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं संग कांग्रेस को मजबूत करने की कसम खाई.उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस जिला कुल्लू की सभी सीटें जीतेगी.प्रदेश में 50 सीटों से अधिक सीटें इस बार कांग्रेस जीतेगी और बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी.उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौपी जाएगी उस दिशा में काम कर पार्टी के लिए काम करूंगा. वहीं, खीमी राम शर्मा का स्वागत के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का 'हाथ' थामने के बाद खीमी राम शर्मा ने बड़ी बात कह दी