कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई है. बस हादसे के कारण आज कई घरों में मातम पसरा हुआ है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. जो तीन लोग घायल हुए हैं, उनमें एक बस ड्राइवर और कंडक्टर भी है. कंडक्टर गोपाल सिंह आज सिर्फ एक दिन के लिए ही इस बस में टिकट काटने आया था. वहीं, गोपाल का कहना है कि सब कुछ अचानक ही हुआ.
घायल बस कंडक्टर गोपाल सिंह ने बताया (Bus conductor statement on the accident) कि घटना सुबह करीब 8:20 मिनट की है. सड़क हादसे में वे भी बस में सवार थे और सड़क दुर्घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं.बस में करीब 15 से 16 सवारी थी. गोपाल ने बताया कि बस सैंज से कुल्लू जा रही थी. घटनास्थल पर सड़क पर मिट्टी थी, बस अचानक से स्किड हो गई. बस कंडक्टर ने बताया कि वह दूसरी बस पर कंडक्टरी का काम करता है. इस बस पर सिर्फ एक दिन के लिए ही आया था. उन्होंने बताया कि सबकुछ अचानक से कुछ इस तरह से हुआ कि कुछ पता नहीं चला.
एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने घायलों से की मुलाकात: एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष वहीं, एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी कुल्लू अस्पताल में घायलों के साथ मुलाकात की. वहीं, उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि सरकार के द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी. राम सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कई लोग मारे गए हैं. राम सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
घायलों से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष: कुल्लू जिला भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा (Kullu BJP President Bhimsen Sharma on Bus Accident) ने भी कुल्लू अस्पताल में घायल लोगों के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सैंज घाटी में जो बस हादसा पेश आया है. उसमें 12 लोगों की भी मौत हुई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार भी मृतकों के परिवारों की मदद कर रही है.
राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की (Kullu bus accident) तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.
बता दें कि कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 यात्री घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और एक मजदूर घायल हुआ है. जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश