ETV Bharat / city

Kullu Bus Accident: आज ही इस बस में लगी थी कंडक्टर गोपाल की ड्यूटी, बताई हादसे की पूरी कहानी

कुल्लू जिले की सैंज घाटी में सोमवार सुबह एक निजी बस सड़क से नीच लुढ़कने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हादसे में घायल बस कंडक्टर गोपाल सिंह का कहना है कि ये सब कुछ इस तरह से अचानक हुआ कि कुछ समझ में नहीं आया. कुल्लू जिला भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा (Kullu BJP President Bhimsen Sharma on Bus Accident) ने भी कुल्लू अस्पताल में घायलों से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की है.

Kullu Bus Accident
कुल्लू में बस एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 5:00 PM IST

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई है. बस हादसे के कारण आज कई घरों में मातम पसरा हुआ है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. जो तीन लोग घायल हुए हैं, उनमें एक बस ड्राइवर और कंडक्टर भी है. कंडक्टर गोपाल सिंह आज सिर्फ एक दिन के लिए ही इस बस में टिकट काटने आया था. वहीं, गोपाल का कहना है कि सब कुछ अचानक ही हुआ.

घायल बस कंडक्टर गोपाल सिंह ने बताया (Bus conductor statement on the accident) कि घटना सुबह करीब 8:20 मिनट की है. सड़क हादसे में वे भी बस में सवार थे और सड़क दुर्घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं.बस में करीब 15 से 16 सवारी थी. गोपाल ने बताया कि बस सैंज से कुल्लू जा रही थी. घटनास्थल पर सड़क पर मिट्टी थी, बस अचानक से स्किड हो गई. बस कंडक्टर ने बताया कि वह दूसरी बस पर कंडक्टरी का काम करता है. इस बस पर सिर्फ एक दिन के लिए ही आया था. उन्होंने बताया कि सबकुछ अचानक से कुछ इस तरह से हुआ कि कुछ पता नहीं चला.

कुल्लू में बस एक्सीडेंट. (वीडियो)

एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने घायलों से की मुलाकात: एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष वहीं, एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी कुल्लू अस्पताल में घायलों के साथ मुलाकात की. वहीं, उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि सरकार के द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी. राम सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कई लोग मारे गए हैं. राम सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.

घायलों से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष: कुल्लू जिला भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा (Kullu BJP President Bhimsen Sharma on Bus Accident) ने भी कुल्लू अस्पताल में घायल लोगों के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सैंज घाटी में जो बस हादसा पेश आया है. उसमें 12 लोगों की भी मौत हुई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार भी मृतकों के परिवारों की मदद कर रही है.

राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की (Kullu bus accident) तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.

बता दें कि कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 यात्री घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और एक मजदूर घायल हुआ है. जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले में बस एक्सीडेंट में 12 लोगों की मौत हो गई है. बस हादसे के कारण आज कई घरों में मातम पसरा हुआ है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. जो तीन लोग घायल हुए हैं, उनमें एक बस ड्राइवर और कंडक्टर भी है. कंडक्टर गोपाल सिंह आज सिर्फ एक दिन के लिए ही इस बस में टिकट काटने आया था. वहीं, गोपाल का कहना है कि सब कुछ अचानक ही हुआ.

घायल बस कंडक्टर गोपाल सिंह ने बताया (Bus conductor statement on the accident) कि घटना सुबह करीब 8:20 मिनट की है. सड़क हादसे में वे भी बस में सवार थे और सड़क दुर्घटना में उन्हें भी चोटें आई हैं.बस में करीब 15 से 16 सवारी थी. गोपाल ने बताया कि बस सैंज से कुल्लू जा रही थी. घटनास्थल पर सड़क पर मिट्टी थी, बस अचानक से स्किड हो गई. बस कंडक्टर ने बताया कि वह दूसरी बस पर कंडक्टरी का काम करता है. इस बस पर सिर्फ एक दिन के लिए ही आया था. उन्होंने बताया कि सबकुछ अचानक से कुछ इस तरह से हुआ कि कुछ पता नहीं चला.

कुल्लू में बस एक्सीडेंट. (वीडियो)

एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने घायलों से की मुलाकात: एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष वहीं, एचपीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी कुल्लू अस्पताल में घायलों के साथ मुलाकात की. वहीं, उन्होंने घायलों को आश्वासन दिया कि सरकार के द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगी. राम सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कई लोग मारे गए हैं. राम सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.

घायलों से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष: कुल्लू जिला भाजपा के अध्यक्ष भीमसेन शर्मा (Kullu BJP President Bhimsen Sharma on Bus Accident) ने भी कुल्लू अस्पताल में घायल लोगों के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सैंज घाटी में जो बस हादसा पेश आया है. उसमें 12 लोगों की भी मौत हुई है और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार भी मृतकों के परिवारों की मदद कर रही है.

राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की (Kullu bus accident) तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.

बता दें कि कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 यात्री घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे, हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और एक मजदूर घायल हुआ है. जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 12 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Last Updated : Jul 4, 2022, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.