ETV Bharat / city

कुल्लू को सौगात, CM ने ऑनलाइन किए 22 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने कुल्लू जिला के लिए 22 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके लिए जिलावासियों ने सीएम जयराम का आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री की ओर से जिला में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए अमर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लिए कुल्लू में मुख्य मंडी का निर्माण किया जाएगा.

CM lays foundation stone for online schemes in Kullu
22 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:09 PM IST

कुल्लूः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुल्लू जिला के लिए 22 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. एपीएमसी कुल्लू लाहौल के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला में मंडियों के निर्माण व विस्तार के लिए आज बड़ी सौगात दी है. इसके लिए जिलावासियों ने आभार व्यक्त किया हैं.

गौर रहे कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न फल व सब्जी मंडियों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए 196 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी है. मुख्यमंत्री की ओर से जिला में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए अमर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लिए कुल्लू में मुख्य मंडी का निर्माण किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

अमर ठाकुर ने बताया कि इसमें 11 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. फल एवं सब्जी मंडी भुंतर में 11 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 53 लाख की राशि खर्च की जाएगी. फल एवं सब्जी मंडी में पार्किंग स्थल के निर्माण पर 71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा पतली कुल सब्जी मंडी में सुरक्षा व चारदीवारी का निर्माण और यार्ड में मॉडलिंग कार्यों पर 52 लाख की राशि खर्च की जाएगी.

बंद रोल में नई फल सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा, जिस पर एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. बता दें कि बंदरोल सब्जी मंडी में करोड़ों का कारोबार टेंट के नीचे होता है, जिसके चलते आढ़तियों व व्यापारियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी. अब पक्का यार्ड बनने से घाटी के किसानों व बागवानों को काफी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में एक्स सर्विसमैन निगम की बैठक, लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

कुल्लूः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुल्लू जिला के लिए 22 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. एपीएमसी कुल्लू लाहौल के अध्यक्ष अमर ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जिला में मंडियों के निर्माण व विस्तार के लिए आज बड़ी सौगात दी है. इसके लिए जिलावासियों ने आभार व्यक्त किया हैं.

गौर रहे कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न फल व सब्जी मंडियों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए 196 करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी है. मुख्यमंत्री की ओर से जिला में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा देते हुए अमर ठाकुर ने कहा कि कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लिए कुल्लू में मुख्य मंडी का निर्माण किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

अमर ठाकुर ने बताया कि इसमें 11 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. फल एवं सब्जी मंडी भुंतर में 11 दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 53 लाख की राशि खर्च की जाएगी. फल एवं सब्जी मंडी में पार्किंग स्थल के निर्माण पर 71 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके अलावा पतली कुल सब्जी मंडी में सुरक्षा व चारदीवारी का निर्माण और यार्ड में मॉडलिंग कार्यों पर 52 लाख की राशि खर्च की जाएगी.

बंद रोल में नई फल सब्जी मंडी का निर्माण किया जाएगा, जिस पर एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी. बता दें कि बंदरोल सब्जी मंडी में करोड़ों का कारोबार टेंट के नीचे होता है, जिसके चलते आढ़तियों व व्यापारियों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ती थी. अब पक्का यार्ड बनने से घाटी के किसानों व बागवानों को काफी लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में एक्स सर्विसमैन निगम की बैठक, लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.