कुल्लू: जिला कुल्लू में बारिश आफत बनकर बरसी है. भारी बारिश के कारण मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में बादल फटा है. बादल फटने से कई नदी-नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश का पानी कई घरों में भी घुस गया है. इसके अलावा एक मां-और बेटा लापता बताए जा रहे हैं. सूचना है कि मां और बेटा पानी के तेज पानी के बहाव में बह गए.
ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ के कारण महिला पूनम और उसका 4 साल का बेटा निकुंज लापता है. स्थानीय लोगों ने इस बारे में जिला प्रशासन को सूचना दे दी है. जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम भी लापता मां-बेटे की तलाश में जुटी हुई है. जिला कुल्लू में मंगलवार देर रात से ही भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते घाटी के सभी नदी-नाले उफान पर हैं.
जिला के ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर मलबे के आ जाने से आवाजाही बाधित है. उपमंडल बाजार के लारजी व सैंज को जोड़ने वाली सड़क भी पागल नाला में बाढ़ आने के कारण बंद है. जिसे बहाल करने में लोक निर्माण विभाग की टीम जुटी हुई है.
जिला मुख्यालय नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 स्थित लोरन नाले में भी बाढ़ आ गई है. यहां आधा दर्जन वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग के द्वारा दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति में फटा बादल, 10 लोग लापता...रेस्क्यू ऑपरेशन जारी