ETV Bharat / city

अमृत योजना के विकास कार्यों को लेकर कुल्लू में बैठक का आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - kullu mla

गुरुवार को नगर परिषद कुल्लू द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मीटिंग में विधायक सुंदर लाल ठाकुर, नगर परिषद उपाध्यक्ष और सभी पार्षद मुख्य रूप से मौजूद रहे.

kullu
कुल्लू
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 3:36 PM IST

कुल्लू: जिला के अखाड़ा बाजार स्थित नगर परिषद के कार्यालय में नगर परिषद द्वारा गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन विधायक सुंदर लाल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. मीटिंग में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व सभी पार्षद मौजूद रहे.

बैठक में अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अमृत योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अवगत कराया कि अमृत योजना के तहत विकास कार्यों को पूरी करने की अवधि मार्च 2021 तक है और अभी 26 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.

वीडियो

स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना के दौर में अमृत योजना के विकास कार्यों को अधिकारियों द्वारा तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में लगे वाटर एटीएम को भी जल्द शुरू करने की योजना है, ताकि वाटर एटीएम से आम जनता को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि कुल्लू नगर परिषद में 66 करोड़ की अमृत योजना के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिससे आने वाले समय में आम जनता को काफी राहत मिलेगी.

कुल्लू नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि क्षेत्र में पार्क निर्माण का कार्य जल्द खत्म होने वाला है और जिला में वॉटर एटीएम की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा विकास कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय अवधि के अंदर अमृत योजना के कार्यों को खत्म किया जा सके. इसके अलावा सुंदर सिंह ठाकुर ने नगर परिषद के पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वो वन विभाग से स्वीकृति लेने का प्रयास करेंगे, जिससे पार्षद अपने अपने वार्ड में पार्किंग पार्क व अन्य निर्माण कार्यों को पूरा कर सकें.

बता दें कि अमृत योजना की शुरुआत जून 2015 में की गई थी और इस योजना का उद्देश्य अधोसंरचना को मजबूत बनाना है. योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति को सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश होने की चेतावनी, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

कुल्लू: जिला के अखाड़ा बाजार स्थित नगर परिषद के कार्यालय में नगर परिषद द्वारा गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन विधायक सुंदर लाल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया. मीटिंग में नगर परिषद के उपाध्यक्ष व सभी पार्षद मौजूद रहे.

बैठक में अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अमृत योजना के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी. अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर को अवगत कराया कि अमृत योजना के तहत विकास कार्यों को पूरी करने की अवधि मार्च 2021 तक है और अभी 26 योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है.

वीडियो

स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कोरोना के दौर में अमृत योजना के विकास कार्यों को अधिकारियों द्वारा तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में लगे वाटर एटीएम को भी जल्द शुरू करने की योजना है, ताकि वाटर एटीएम से आम जनता को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि कुल्लू नगर परिषद में 66 करोड़ की अमृत योजना के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिससे आने वाले समय में आम जनता को काफी राहत मिलेगी.

कुल्लू नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि क्षेत्र में पार्क निर्माण का कार्य जल्द खत्म होने वाला है और जिला में वॉटर एटीएम की सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा विकास कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय अवधि के अंदर अमृत योजना के कार्यों को खत्म किया जा सके. इसके अलावा सुंदर सिंह ठाकुर ने नगर परिषद के पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वो वन विभाग से स्वीकृति लेने का प्रयास करेंगे, जिससे पार्षद अपने अपने वार्ड में पार्किंग पार्क व अन्य निर्माण कार्यों को पूरा कर सकें.

बता दें कि अमृत योजना की शुरुआत जून 2015 में की गई थी और इस योजना का उद्देश्य अधोसंरचना को मजबूत बनाना है. योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति को सुनिश्चित करना है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भारी बारिश होने की चेतावनी, प्रशासन ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.