कुल्लू: विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022 ) में भले ही अभी वक्त है लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार-प्रसार की शुरुआत कर दी है. आए दिन कैबिनेट मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठकें कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को देवसदन कुल्लू में जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी शिरकत की. इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने बैठक (govind thakur held meeting in kullu) को कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार फिर सत्तासीन (govind thakur on himachal assembly elections) होगी.
हिमाचल में बनेगी भाजपा की सरकार: गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले चार वर्षों में प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में शानदार कार्य हुआ है. प्रदेश में हुए इन विकास कार्यों के चलते ही 2022 में प्रदेश में भाजपा फिर से सत्तासीन होगी. शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिस प्रकार 5 प्रदेशों में हुए चुनावों में 4 प्रदेशों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकारें पुनः सत्तासीन हुई हैं, इसी प्रकार हिमाचल में भी भाजपा सत्तासीन होगी.
![govind thakur held meeting in kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-bjp-meeting-img-7204051_26042022170502_2604f_1650972902_368.jpg)
बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा: इस अवसर पर उन्होंने कुल्लू जिला में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्ण कालिक विस्तारक सुरेश शर्मा ने बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रम की समीक्षा की. भाजपा के जिला प्रभारी विहारी लाल शर्मा ने इस अवसर पर पार्टी द्वारा किए कार्यक्रमों की समीक्षा (Kullu BJP Working Committee meeting) की. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि 30 अप्रैल को मंडी संसदीय क्षेत्र से सम्बंधित ग्राम केन्द्र अध्यक्षों का सम्मेलन अटल सदन कुल्लू में होगा, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के 500 ग्राम केंद्र अध्यक्ष भाग लेंगे.
![govind thakur held meeting in kullu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-kul-bjp-meeting-img-7204051_26042022170502_2604f_1650972902_788.jpg)
15 से 30 मई तक जिला स्तरीय त्रिदेव सम्मेलन: इसी कड़ी में 15 मई से 30 मई के मध्य जिला स्तरीय त्रिदेव सम्मेलन आयोजित होंगे. 25 जून तक पन्ना प्रमुख सम्मेलन पूर्ण किये जाएंगे. 25 जून से 6 जुलाई पंच परमेश्वर सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. 6 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य पार्टी के चारों मोर्चों के बड़े सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि 9 मई को राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार का कुल्लू के प्रवास के दौरान भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने की राह में अब कोई अड़चन नहीं: जयराम ठाकुर