ETV Bharat / city

KULLU BUS ACCIDENT: हिमाचल में खाई में गिरी निजी बस, 13 लोगों की मौत, हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा (Bus accident in Sainj valley of Kullu) हुआ है. जहां एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि ड्राइवर, कंडक्टर घायल हुए हैं.

Bus accident in Sainj valley of Kullu
Bus accident in Sainj valley of Kullu
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 6:44 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि ड्राइवर, कंडक्टर घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदराबाद में हुई बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक से आज वापस लौट रहे हैं. वो सीधे हादसे वाली जगह पर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से इस हादसे में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से करने के लिए कहा है. साथ ही इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं. कुल्लू के एडीएम प्रशांत सरकैक इसकी जांच करेंगे.

कैसे हुआ हादसा- यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस मोड़ पर ड्राइवर बस को मोड़ रहा था. वहां पर बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरा हुआ था. ऐसे में ड्राइवर ने मलबे से बचाते हुए बस निकालने की कोशिश की और इसी दौरान बस का पहिया सड़क से बाहर कच्ची जमीन पर आ गया. जहां जमीन धंसने के कारण बस लुढ़कते हुए 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी.

सैंज घाटी में खाई में गिरी बस.

बस के अंदर फंसे थे शव- 200 मीटर नीचे (Himachal Pradesh Bus Accident) गिरने से बस पूरी तरह से पिचक गई थी और बस के अंदर बैठे यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य तो शुरू किया लेकिन बस के बुरी तरह पिचकने के कारण वो कुछ नहीं कर पाए. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने पर करीब एक घंटे बाद पोकलेन मशीन और जेसीबी की व्यवस्था हो सकी. मशीनों की मदद से बस में फंसे शवों को बाहर निकाला गया.

पीएम और सीएम ने किया ट्वीट- कुल्लू हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

पीएमओ का ट्वीट.
पीएमओ का ट्वीट.

राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की (Kullu bus accident) तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.

मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान.
मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान.

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

बस हादसे के मृतकों की सूची- बस में कुल (himachal pradesh bus accident) 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है और नेपाल के मूल निवासी मां-बेटे की भी इस हादसे में मौत हुई है. मृतकों में 4 लोग तुंग गांव के हैं. वहीं, बिहार निवासी संजय कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

सीएमओ का ट्वीट.
सीएमओ का ट्वीट.
  1. तनु, पुत्री चंद, गांव तुंग
  2. फते चंद, पुत्र झोका राम, गांव तुंग
  3. सुशील कुमार, पुत्र नीयत राम, गांव तुंग
  4. पार्वती देवी, पत्नी प्रेम चंद, गांव तुंग
  5. प्रेम चंद, पुत्र ज्ञान चंद, गांव वागिशाडी
  6. अनिता देवी, पुत्री जीत राम, गांव धारठा
  7. खीमदासी, पत्नी टेक राम, गांव रियाहड़ा
  8. रोशी देवी, पत्नी दुनी चंद, गांव सेरी
  9. अमित कुमार, पुत्र कमलेशरी, गांव जामरा
  10. झावलू देवी, पत्नी अजवीर, गांव वजाहरा
  11. आकाश, पुत्र पंच बहादुर, गांव रांगसे जिला रुकन नेपाल
  12. राशि, पत्नी पंच बहादुर, गांव रांगसे जिला रुकन नेपाल
  13. संजय कुमार, निवासी, बिहार

हादसे में घायल बस ड्राइवर महेंद्र सिंह, कंडक्टर गोपाल का इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में सोमवार सुबह एक निजी बस खाई में गिर गई (Bus accident in Sainj valley of Kullu). हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि ड्राइवर, कंडक्टर घायल हुए हैं. बस में कुल 15 लोग सवार थे. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है.

हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैदराबाद में हुई बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक से आज वापस लौट रहे हैं. वो सीधे हादसे वाली जगह पर जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से इस हादसे में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी व्यक्तिगत रूप से करने के लिए कहा है. साथ ही इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए गए हैं. कुल्लू के एडीएम प्रशांत सरकैक इसकी जांच करेंगे.

कैसे हुआ हादसा- यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जिस मोड़ पर ड्राइवर बस को मोड़ रहा था. वहां पर बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा गिरा हुआ था. ऐसे में ड्राइवर ने मलबे से बचाते हुए बस निकालने की कोशिश की और इसी दौरान बस का पहिया सड़क से बाहर कच्ची जमीन पर आ गया. जहां जमीन धंसने के कारण बस लुढ़कते हुए 200 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी.

सैंज घाटी में खाई में गिरी बस.

बस के अंदर फंसे थे शव- 200 मीटर नीचे (Himachal Pradesh Bus Accident) गिरने से बस पूरी तरह से पिचक गई थी और बस के अंदर बैठे यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और उनकी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य तो शुरू किया लेकिन बस के बुरी तरह पिचकने के कारण वो कुछ नहीं कर पाए. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने पर करीब एक घंटे बाद पोकलेन मशीन और जेसीबी की व्यवस्था हो सकी. मशीनों की मदद से बस में फंसे शवों को बाहर निकाला गया.

पीएम और सीएम ने किया ट्वीट- कुल्लू हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर हादसे पर शोक जाहिर किया है. पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने इस हादसे के मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

पीएमओ का ट्वीट.
पीएमओ का ट्वीट.

राहत राशि का ऐलान- हिमाचल सरकार की (Kullu bus accident) तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी. जबकि घायलों को 15-15 हजार रुपये कि फौरी राहत और निशुल्क उपचार किया जाएगा. पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में मृतकों के परिवार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया गया है.

मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान.
मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का ऐलान.

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद प्रशासन को हादसे की सूचना दी गई. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा. यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.

बस हादसे के मृतकों की सूची- बस में कुल (himachal pradesh bus accident) 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक छात्रा भी बताई जा रही है और नेपाल के मूल निवासी मां-बेटे की भी इस हादसे में मौत हुई है. मृतकों में 4 लोग तुंग गांव के हैं. वहीं, बिहार निवासी संजय कुमार की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

सीएमओ का ट्वीट.
सीएमओ का ट्वीट.
  1. तनु, पुत्री चंद, गांव तुंग
  2. फते चंद, पुत्र झोका राम, गांव तुंग
  3. सुशील कुमार, पुत्र नीयत राम, गांव तुंग
  4. पार्वती देवी, पत्नी प्रेम चंद, गांव तुंग
  5. प्रेम चंद, पुत्र ज्ञान चंद, गांव वागिशाडी
  6. अनिता देवी, पुत्री जीत राम, गांव धारठा
  7. खीमदासी, पत्नी टेक राम, गांव रियाहड़ा
  8. रोशी देवी, पत्नी दुनी चंद, गांव सेरी
  9. अमित कुमार, पुत्र कमलेशरी, गांव जामरा
  10. झावलू देवी, पत्नी अजवीर, गांव वजाहरा
  11. आकाश, पुत्र पंच बहादुर, गांव रांगसे जिला रुकन नेपाल
  12. राशि, पत्नी पंच बहादुर, गांव रांगसे जिला रुकन नेपाल
  13. संजय कुमार, निवासी, बिहार

हादसे में घायल बस ड्राइवर महेंद्र सिंह, कंडक्टर गोपाल का इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.