किन्नौर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर एवं स्वास्थ्य विभाग किन्नौर के सहयोग से सोमवार को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ (Regional Hospital Reckongpeo) में एक रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा (blood donation camp reckongpeo) प्राधिकरण किन्नौर के सचिव निशांत वर्मा ने बताया कि कोविड-19 के दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाते हुए पहले सभी रक्तदाताओं की कोविड जांच की गई. जिसके बाद इस रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई है.
वहीं, रक्तदाताओं ने भी जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन रोगियों की जान बचाई जा सकती है. एक स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त से आपदा के समय, सर्जरी व अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे रोगियों का बहुमूल्य जीवन बचाया जा सकता है. रक्तदान करने से शरीर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता बल्कि अनेक बीमारियां स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं.
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने स्वंय धर्मपत्नी के साथ शिविर में रक्तदान किया. निशांत वर्मा ने सभी रक्तदाताओं को प्राधिकरण की और से प्रमाण पत्र भी वितरित किए. इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. तैहसीन, डॉ. कविराज व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बाद अब लाहौल घाटी में हिमस्खलन का खतरा, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट