मनाली: मुंबई में कंगना रनौत का दफ्तर तोड़ने पर पर्यटन नगरी मनाली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर के नेतृत्व में महिला मोर्चा सहित मनाली मंडल के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि ने बीएमसी की ओर से कंगना रनौत के दफ्तर तोड़ने की वह कड़ी निंदा करते हैं. हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के लिए जरूरत पड़ी तो शिवसेना के खिलाफ आंदोलन करेंगे. हिमाचल की सभी भाजपा महिला कार्यकर्ता कंगना रनौत के साथ खड़ी हैं.
धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि कंगना रनौत देश की बेटी है और उसकी सुरक्षा हम सब की जिमेदारी है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा की कंगना रनौत ने ड्रग माफिया के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन परेशान महाराष्ट्र सरकार दिख रही है. महाराष्ट्रा सरकार ने बीएमसी के जरिए कंगना के ऑफिस पर बदले की भावना से कार्रवाई की है.
साथ ही नप अध्य्क्ष नीना ठाकुर ने भी कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ने की निंदा की है. उन्होंने कहा कंगना रनौत हिमाचल की बेटी है और प्रदेश की पूरी महिलाएं कंगना के साथ खड़ी हैं. इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा और मनाली मंडल के कार्यकर्ताओं ने माल रोड में विरोध रैली निकाली.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सरकार सहित कांग्रेस पार्टी के प्रति रोष प्रकट किया. इस अवसर पर मनाली मण्डल के अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर, पार्षद, शहरी अध्यक्ष मनोज लारजे ने भी बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई की निंदा की.
पढ़ें: शांता कुमार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा: कंगना के संवैधानिक अधिकारों का हुआ हनन