ETV Bharat / city

मनाली-काजा सड़क मार्ग बहाल, खराब सड़क और उफनते नालों ने बढ़ाई मुश्किलें

मनाली-काजा मार्ग बहाल होने के बावजूद वाहन नाले के आर पार नहीं हो पा रहे है. इस कारण चंद्रताल झील के भ्रमण पर जा रहे सैलानियों को परेशानी हो रही है.

मनाली-काजा सड़क
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:50 AM IST

कुल्लू: चंद्रताल झील के भ्रमण पर जा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर जाएं. मनाली-काजा मार्ग बहाल तो हो गया है, लेकिन छोटा दड़ा व बड़ा दड़ा नाले में हालात खराब ही चल रहे हैं. ये मार्ग अभी तक बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है.

वीडियो

हालांकि इस मार्ग पर छोटे वाहन जोखिम उठाकर नाले को आर-पार कर रहे हैं. बता दें कि इन नाले को दोपहर 12 बजे से पहले ही पार करना पड़ रहा है. दरअसल इस साल सर्दियों में भारी बर्फबारी होने से इस बार चंद्रताल झील मार्ग में पड़ने वाले नदी नाले भी उफान पर हैं.

हालात ऐसे हैं कि ग्रांफू से बातल तक सड़क नाले में तबदील हो गई है. बता दें कि यह मार्ग बीआरओ के अधीन है और वह इस मार्ग की स्थिति नहीं सुधार पा रहा है.

बीआरओ ने कुछ दिन पहले ही काजा मार्ग बहाल कर दिया था, लेकिन अभी तक मार्ग वाहन चलाने योग्य नहीं बन पाया है. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा कि सड़क की हालत सुधारी जा रही है.

कुल्लू: चंद्रताल झील के भ्रमण पर जा रहे हैं तो थोड़ा संभल कर जाएं. मनाली-काजा मार्ग बहाल तो हो गया है, लेकिन छोटा दड़ा व बड़ा दड़ा नाले में हालात खराब ही चल रहे हैं. ये मार्ग अभी तक बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाया है.

वीडियो

हालांकि इस मार्ग पर छोटे वाहन जोखिम उठाकर नाले को आर-पार कर रहे हैं. बता दें कि इन नाले को दोपहर 12 बजे से पहले ही पार करना पड़ रहा है. दरअसल इस साल सर्दियों में भारी बर्फबारी होने से इस बार चंद्रताल झील मार्ग में पड़ने वाले नदी नाले भी उफान पर हैं.

हालात ऐसे हैं कि ग्रांफू से बातल तक सड़क नाले में तबदील हो गई है. बता दें कि यह मार्ग बीआरओ के अधीन है और वह इस मार्ग की स्थिति नहीं सुधार पा रहा है.

बीआरओ ने कुछ दिन पहले ही काजा मार्ग बहाल कर दिया था, लेकिन अभी तक मार्ग वाहन चलाने योग्य नहीं बन पाया है. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा कि सड़क की हालत सुधारी जा रही है.

Intro:कुल्लू
खराब सड़क व नालों ने बढाई काज़ा जाने वाले सैलानियों की मुश्किलेंBody:


अगर आप चंद्रताल झील के भ्रमण पर जा रहे हैं तो जरा संभल कर जाए। मनाली-काजा मार्ग बहाल तो हो गया है लेकिन छोटा दड़ा व बड़ा दड़ा नाले में हालात खराब चल रहे हैं। बड़े वाहन तो अभी नहीं चल रहे हैं। लेकिन छुटपुट छोटे वाहन जोखिम उठाकर नाले को आर पार कर रहे हैं। इन नाले को दोपहर 12 बजे से पहले ही पार करना पड़ रहा है। इस साल सर्दियों में भारी बर्फबारी हुई है। पहाड़ों में बर्फ अधिक होने से इस बार चंद्रताल झील मार्ग में पड़ने वाले नदी नाले भी उफान पर हैं। ग्रांफू से बातल तक कई जगह सड़क का नामोनिशान नहीं है। सड़क नाले के रूप में तबदील हो गई है। चंद्रताल झील जा रहे हैं तो कुछ दिन सड़क ठीक होने का इंतजार करें या फोर व्हील ड्राइव वाहन को ही प्राथमिकता दें। नालों में पानी बढ़ने व सड़क खराब होने की सूरत में यही वाहन मददगार साबित हो रहे हैं। चंद्रताल झील के मार्ग का सफर रोमांच से भरा हुआ है। रोहतांग सहित रास्ते मे जगह जगह बर्फ से लदे पहाड़ देखने को मिल रहे हैं। इस साल बर्फ अधिक देखने को मिल रही है। बीआरओ मनाली काजा मार्ग की हालत सुधारने में नाकाम नजर आ रहा है। एक दशक से यह मार्ग बीआरओ के अधीन है। बीआरओ इस मार्ग की स्थिति नहीं सुधार पा रहा है। बीआरओ ने कुछ दिन पहले ही काजा मार्ग बहाल कर दिया था लेकिन अभी तक मार्ग वाहन चलाने योग्य नहीं बन पाया है।


Conclusion:उधर, बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने कहा कि सड़क की हालत सुधारी जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.