कुल्लू: एक तरफ राज्य सरकार शिखर की ओर हिमाचल का नारा दे रही है और गांव-गांव में सड़कें पहुंचाने के दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है. दरअसल जिला की बल्ह पंचायत के अप्पर बदाह में बनी पक्की सड़क पर आईपीएच विभाग द्वारा पानी बहाया जा रहा है, जिससे सड़कें खराब हो गई है.
सड़क पर कीचड़ इतना है कि देखकर लगता है यहां पक्की नहीं बल्कि कच्ची सड़क है. स्थानीय लोगों ने आईपीएच विभाग को पाइप से पानी का रिसाव रोकने और लोक निर्माण विभाग से सड़क की हालत को सुधारने की बात कही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
ग्रामीण सीता ठाकुर का कहना है कि सड़क खराब होने के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि नालियां खराब है, जिससे जगह-जगह पानी भर रहा है.
साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर मिट्टी फेंकने से मार्ग पर कीचड़ हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों को चलने में परेशानी आ रही है. लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सड़क को ठीक नहीं किया गया तो दोनों विभागों के अधिकारियों का घेराव करेंगे.