ETV Bharat / city

कुल्लू में चुराया महिला का ATM, कैश निकालकर घूम रहे थे धर्मशाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार - हिमाचल में एटीएम चोरी केस

कुल्लू पुलिस के हाथ एक सफलता लगी है. दरअसल 18 जुलाई को एक महिला का एटीएम बदलकर 21 हजार 500 रुपए की ठगी करने के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने (ATM theft case in Kullu) दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी धर्मशाला से पकड़े गए हैं. किस तरह पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

ATM theft case in Kullu
कुल्लू में एटीएम चोरी का मामला
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 5:35 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते गांधीनगर में 18 जुलाई को एक महिला का एटीएम बदलकर 21 हजार 500 रुपए की ठगी करने के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं और कुल्लू पुलिस की टीम ने उन्हें कांगड़ा जिले के धर्मशाला से गिरफ्तार किया है और उन्हें कुल्लू लाया है.

वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम अब दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इससे पहले वे किस तरह के फ्रॉड के मामले में संलिप्त रहे हैं. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को दोनों शातिर युवकों ने (ATM theft case in Kullu) गांधीनगर में एक महिला का एटीएम बदल लिया. महिला का एटीएम कार्ड बदलकर भुंतर जाकर दोनों युवकों ने महिला के एटीएम से 21500/- रुपये की राशि निकाल ली. शिकायत सदर थाना कुल्लू मिलने पर कुल्लू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमे शातिरों की गाड़ी का नंबर पता करके मंडी और बिलासपुर पुलिस को भी उपरोक्त गाड़ी की तलाश करने के लिए कहा गया.

हालांकि उसी दिन शाम के समय मंडी में उपरोक्त गाड़ी का चालान भी किया गया लेकिन शातिर मंडी पुलिस को चकमा देकर वहां से चले गए. शातिरों ने चालान के समय अपना मोबाइल नंबर लिखवाया था. कुल्लू पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर को ट्रैक करके शातिरों का (ATM theft case) पता किया गया. पता चला कि दोनों शातिर धर्मशाला में घूम रहे थे. ऐसे में पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक से बात करके उपरोक्त शातिरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें पकड़ा गया.

पकड़े गए आरोपी हरियाणा के हिसार व सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. जिनके नाम कुलदीप सिंह और रोहतास है. ऐसे में अब दोनों को गाड़ी सहित कुल्लू लाया गया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों के पास विभिन्न बैकों के एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और एक एटीएम स्वाइप मशीन बरामद हुए हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऊना में पंजाब के दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार, 12.23 ग्राम चिट्टा बरामद

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते गांधीनगर में 18 जुलाई को एक महिला का एटीएम बदलकर 21 हजार 500 रुपए की ठगी करने के आरोप में कुल्लू पुलिस की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक हरियाणा के रहने वाले हैं और कुल्लू पुलिस की टीम ने उन्हें कांगड़ा जिले के धर्मशाला से गिरफ्तार किया है और उन्हें कुल्लू लाया है.

वहीं, कुल्लू पुलिस की टीम अब दोनों युवकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इससे पहले वे किस तरह के फ्रॉड के मामले में संलिप्त रहे हैं. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 जुलाई को दोनों शातिर युवकों ने (ATM theft case in Kullu) गांधीनगर में एक महिला का एटीएम बदल लिया. महिला का एटीएम कार्ड बदलकर भुंतर जाकर दोनों युवकों ने महिला के एटीएम से 21500/- रुपये की राशि निकाल ली. शिकायत सदर थाना कुल्लू मिलने पर कुल्लू पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमे शातिरों की गाड़ी का नंबर पता करके मंडी और बिलासपुर पुलिस को भी उपरोक्त गाड़ी की तलाश करने के लिए कहा गया.

हालांकि उसी दिन शाम के समय मंडी में उपरोक्त गाड़ी का चालान भी किया गया लेकिन शातिर मंडी पुलिस को चकमा देकर वहां से चले गए. शातिरों ने चालान के समय अपना मोबाइल नंबर लिखवाया था. कुल्लू पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर को ट्रैक करके शातिरों का (ATM theft case) पता किया गया. पता चला कि दोनों शातिर धर्मशाला में घूम रहे थे. ऐसे में पुलिस अधीक्षक कुल्लू द्वारा जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक से बात करके उपरोक्त शातिरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें पकड़ा गया.

पकड़े गए आरोपी हरियाणा के हिसार व सोनीपत जिले के रहने वाले हैं. जिनके नाम कुलदीप सिंह और रोहतास है. ऐसे में अब दोनों को गाड़ी सहित कुल्लू लाया गया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि दोनों के पास विभिन्न बैकों के एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और एक एटीएम स्वाइप मशीन बरामद हुए हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: ऊना में पंजाब के दो युवक चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार, 12.23 ग्राम चिट्टा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.