कुल्लूः जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में करीब एक माह बाद मौसम ने करवट ली है. रोहतांग के साथ ऊंचाई वाली चोटियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रशासन ने पर्यटकों को खतरे वाले स्थानों की ओर न जाने की हिदायत दी है. इसके अलावा पुलिस ने बुधवार को सैलानियों को सोलंगनाला में पर ही रोक दिया था.
5 फरवरी तक अटल टनल बंद
अब 5 फरवरी तक पर्यटक अटल-टनल रोहतांग नहीं जा सकेंगे. घाटी में मौसम पांच फरवरी तक खराब रहेगा. हालांकि, मौसम के इस रुख से पर्यटन कारोबारी भी गदगद हैं.
सड़क पर जमी बर्फ
इससे आने वाले विंटर सीजन को और गति मिलने की उम्मीद है. पुलिस के अनुसार सड़क पर बर्फ जम चुकी है और सुबह देर शाम को राष्ट्रीय राजमार्ग-3 पर फिसलन की संभावना बढ़ गई है.
पर्यटकों के वाहनों को सोलंगनाला में रोका
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि अटल-टनल में बर्फबारी और साउथ पोर्टल में हिमस्खलन की चेतावनी के बाद पर्यटकों के वाहनों को सोलंगनाला में ही रोका गया है. उन्होंने मौसम को देखकर ही आम लोगों के साथ सैलानियों को संवेदनशील इलाकों की ओर न जाने की हिदायत दी है.
सिस्सू में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक
वहीं, लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि केलांग, नॉर्थ पोर्टल और सिस्सू क्षेत्र में बर्फबारी के चलते पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ेंः शुक्रवार तक हिमाचल में मौसम रहेगा खराब, इन क्षेत्रों में बिजली गिरने की संभावना