लाहौल स्पीति: जिला लाहौल स्पीति में सड़क हादसे (road accident in lahaul spiti) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को सिस्सू में सेना का ट्रक सड़क पर पलट गया. इस घटना में वाहन चालक को हल्की चोटें आईं हैं, जिसे इलाज के लिए केलांग अस्पताल में भर्ती किया गया है. ट्रक कैसा पलटा अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिस्सू के समीप सोमवार को सेना का एक ट्रक सड़क पर पलट गया. जिसके चलते मनाली लेह हाईवे (Manali Leh Highway) पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया. लाहौल स्पीति पुलिस (Lahaul Spiti Police) को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और सेना के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. उसके बाद सेना के अधिकारियों ने जेसीबी और क्रेन के माध्यम से सड़क पर पलटे ट्रक को हाईवे से हटाया जिसके बाद मार्ग पर यातायात बहाल करवाया गया.
एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: IIT मंडी ने बनाया स्मार्ट रोड मॉनिटरिंग सिस्टम, अब दुर्घटना कम और यातायात प्रबंधन होगा बेहतर
ये भी पढ़ें: सोलन मेकशिफ्ट अस्पताल में 5 दिन से हड़ताल पर स्टाफ, मांगों को लेकर CM और स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार