कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति के बिलिंग में एचआरटीसी (HRTC) वर्कशॉप के सामने सड़क पर तेल गिरने की वजह से फिसलन हो गई थी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार फिसल कर गिर गया. बाइक से गिरने से युवक को चोटें आई हैं.
मौके से गुजर रहे पुलिस विभाग के आरक्षी नरेश ठाकुर ने देखते ही मामले को भांप लिया. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस को कॉल कर उक्त बाइक सवार को अस्पताल भेजा. साथ ही सड़क पर मिट्टी और कचरे का छिड़काव कर फिसलन खत्म की.
आरक्षी नरेश ठाकुर के इस कार्य की चर्चा इलाके में हो रही है. साथ ही लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी नरेश की तारीफ की है. लाहौल स्पीति पुलिस की ओर से फेसबुक पोस्ट के जरिए भी नरेश को शाबाशी दी गई है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma)ने कहा कि जवान ने सूझबूझ का परिचय दिया, ताकि उस जगह पर कोई और वाहन दुर्घटनाग्रस्त न हो सके.
ये भी पढ़ें:विधानसभा में बोले CM जयराम- सदन से वॉकआउट करना कांग्रेस की परंपरा