कुल्लू: जिला कुल्लू में चल रहे 1095 आंगनबाड़ी केंद्रों को महिला एवं बाल विकास विभाग हाईटेक करने जा रहा है. कुल्लू जिले में चल रहे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को ऑनलाइन किया जाएगा. इसकी तैयारी विभाग ने शुरू कर दी है. इसके लिए सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
आईसीडीएस केस के दूसरे फेज के तहत कुल्लू जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को ऑनलाइन किया जा रहा है. बता दें कि पहले फेज में प्रदेश के छह जिलों में कार्यक्रम शुरू किया जा चुका है. वहीं, दूसरे चरण में लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चार अन्य जिलों को इसमें शामिल किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों को ऑनलाइन करने की दिशा में विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के बाद मोबाइल दिया जा रहा है.
मोबाइल जीपीएस सिस्टम से जुड़ा होगा जिससे आंगनबाड़ी की लोकेशन भी विभाग के पास देखी जा सकेगी. इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी केंद्र ऑनलाइन होने के बाद अधिकतर रिकार्ड ऑनलाइन फीड करना पड़ेगा.