ETV Bharat / city

लाहौल में फंसे पर्यटकों और एक मरीज का हवाई रेस्क्यू, बर्फबारी के चलते स्पीति में फंसे थे सैलानी - लाहौल में फंसे पर्यटक किए रेस्क्यू

लाहौल-स्पीति के काजा में बर्फबारी के चलते पांच दिनों फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित एक गंभीर मरीज सोनम लोटे (45) व आठ स्कूली विद्यार्थी को हवाई रेस्क्यू किया गया. एसडीएम काजा जीवन नेगी ने बताया कि मौसम खराब होने और मरीज की हालत को देखते हुए सरकार ने काजा हेलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान करवाई है.

Aerial rescue of tourists in kullu
Aerial rescue of tourists in kullu
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 2:25 PM IST

लाहौल-स्पीतिः जिला लाहौल-स्पीति के काजा में प्रशासन की सिफारिश पर राज्य सरकार के पवन हंस हेलीकाप्टर की काजा हैलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान हुई. इसमें बर्फबारी के चलते पांच दिनों से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित एक गंभीर मरीज सोनम लोटे (45) को हवाई रेस्क्यू किया गया.

उड़ान में स्पीति घाटी के आठ विद्यार्थी जिनका चयन 20 जनवरी से दो फरवरी के बीच लेह में आयोजित होने वाले एडवांस आईस हॉकी कोचिंग शिविर के लिए हुआ है, उन्हें भी इस आपातकालीन उड़ान से भुंतर पहुंचाया गया है.

इस उड़ान में काजा से भुंतर के लिए 17 यात्रियों को लिफ्ट किया गया है. भुंतर से दस यात्रियों को काजा के लिए ले जाया गया. दूसरी उड़ान भुंतर से किलाड़ हेलीपैड के लिए हुई, लेकिन रोहतांग दर्रे में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर को वापस मुड़ना पड़ा.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि काजा निवासी सोनम लोटे मंगलवार देर शाम को अपने घर की छत पर बर्फ साफ करने के दौरान अचानक छत से नीचे गिर गए, जिससे उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई. स्थानीय चिकित्सक ने मरीज की हालात को देखकर उसे तत्काल घाटी से रेफर कर दिया.

स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को अवगत करवाने के साथ ही जीएडी को पत्र लिखकर आपात हेलीकाप्टर उड़ान की मांग की. एसडीएम काजा जीवन नेगी ने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए सरकार ने काजा हेलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान करवाई.

जिसमें गंभीर मरीज सोनम लोटे के साथ पांच दिन से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित आठ स्कूली विद्यार्थी को लिफ्ट किया है.

उधर, कुल्लू में तैनात उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि काजा के लिए हुई आपात उड़ान के बाद हेलीकाप्टर की दूसरी उड़ान किलाड़ होनी थी, लेकिन रोहतांग में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर भुंतर की ओर लौट आया.

ये भी पढ़ें- जलोड़ी दर्रा को बहाल करने में जुटे डोजर, एक हफ्ते से वाहनों की आवाजाही बंद

लाहौल-स्पीतिः जिला लाहौल-स्पीति के काजा में प्रशासन की सिफारिश पर राज्य सरकार के पवन हंस हेलीकाप्टर की काजा हैलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान हुई. इसमें बर्फबारी के चलते पांच दिनों से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित एक गंभीर मरीज सोनम लोटे (45) को हवाई रेस्क्यू किया गया.

उड़ान में स्पीति घाटी के आठ विद्यार्थी जिनका चयन 20 जनवरी से दो फरवरी के बीच लेह में आयोजित होने वाले एडवांस आईस हॉकी कोचिंग शिविर के लिए हुआ है, उन्हें भी इस आपातकालीन उड़ान से भुंतर पहुंचाया गया है.

इस उड़ान में काजा से भुंतर के लिए 17 यात्रियों को लिफ्ट किया गया है. भुंतर से दस यात्रियों को काजा के लिए ले जाया गया. दूसरी उड़ान भुंतर से किलाड़ हेलीपैड के लिए हुई, लेकिन रोहतांग दर्रे में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर को वापस मुड़ना पड़ा.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि काजा निवासी सोनम लोटे मंगलवार देर शाम को अपने घर की छत पर बर्फ साफ करने के दौरान अचानक छत से नीचे गिर गए, जिससे उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गई. स्थानीय चिकित्सक ने मरीज की हालात को देखकर उसे तत्काल घाटी से रेफर कर दिया.

स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को अवगत करवाने के साथ ही जीएडी को पत्र लिखकर आपात हेलीकाप्टर उड़ान की मांग की. एसडीएम काजा जीवन नेगी ने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए सरकार ने काजा हेलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान करवाई.

जिसमें गंभीर मरीज सोनम लोटे के साथ पांच दिन से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित आठ स्कूली विद्यार्थी को लिफ्ट किया है.

उधर, कुल्लू में तैनात उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि काजा के लिए हुई आपात उड़ान के बाद हेलीकाप्टर की दूसरी उड़ान किलाड़ होनी थी, लेकिन रोहतांग में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर भुंतर की ओर लौट आया.

ये भी पढ़ें- जलोड़ी दर्रा को बहाल करने में जुटे डोजर, एक हफ्ते से वाहनों की आवाजाही बंद

Intro:लाहौल में फंसे पर्यटकों व मरीज का किया गया हवाई रेस्क्यूBody:




जिला लाहौल स्पीति के काजा में प्रशासन की सिफारिश पर बुधवार को राज्य सरकार के पवन हंस हेलीकाप्टर की काजा हैलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान हुई। इसमें बर्फबारी के चलते पांच दिनों से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों के साथ एक गंभीर मरीज स्थानीय निवासी सोनम लोटे (45) को लिफ्ट किया गया है। उड़ान में स्पीति घाटी के आठ विद्यार्थी जिनका चयन 20 जनवरी से दो फरवरी के बीच लेह में आयोजित होने वाले एडवांस आईस हॉकी कोचिंग शिविर के लिए हुआ है, उन्हें भी इस आपातकालीन उड़ान से भुंतर पहुंचाया गया है। इस उड़ान में काजा से भुंतर के लिए 17 यात्रियों को लिफ्ट किया गया है। भुंतर से दस यात्री काजा के लिए ले जाया गया है। दूसरी उड़ान भुंतर से किलाड़ हेलीपैड के लिए हुई। लेकिन रोहतांग दर्रे में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर को वापस आना पड़ा। काजा निवासी सोनम लोटे मंगलवार देर शाम को अपने घर की छत पर बर्फ साफ कर रहा था। इस दौरान वह अचानक छत से नीचे गिर गया, जिससे उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं। स्थानीय चिकित्सक ने मरीज की हालात को देखकर उसे तत्काल घाटी से रेफर कर दिया। स्थानीय प्रशासन ने इसके लिए कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा को अवगत करवाने के साथ ही जीएडी को पत्र लिखकर आपात हेलीकाप्टर उड़ान की मांग की। एसडीएम काजा जीवन नेगी ने बताया कि मरीज की हालत को देखते हुए सरकार ने बुधवार को ही काजा हेलीपैड के लिए एक विशेष उड़ान करवाई, जिसमें गंभीर मरीज सोनम लोटे के साथ पांच दिन से स्पीति में फंसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के दो पर्यटकों सहित आठ स्कूली विद्यार्थी को लिफ्ट किया है। सड़क अभी बंद होने के चलते विद्यार्थी हेलीकाप्टर से ही बाहर निकाले जा सकते थे। Conclusion:

उधर, कुल्लू में तैनात उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि काजा के लिए हुई आपात उड़ान के बाद हेलीकाप्टर की दूसरी उड़ान किलाड़ होनी थी। लेकिन रोहतांग में खराब मौसम के चलते हेलीकाप्टर भुंतर के ओर लौट आया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.