कुल्लू: जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू में शैक्षिक सत्र 2020-21 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है. इसके लिए 15 सितंबर 2019 तक विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट या नवोदय विद्यालय कुल्लू की वेबसाइट http://www.jnvkullu.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए फॉर्म अधिकारी कार्यालय या बंदरोल स्थित नवोदय विद्यालय के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बंदरोल स्थित नवोदय विद्यालय में भी विशेष रूप से हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है. नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं के अभिभावक 15 सितंबर तक किसी भी वर्किंग डे को बंदरोल आकर भी ऑनलाइन प्रक्रिया कर सकते हैं.
नवोदय विद्यालय में एडमिशन के सिलसिले में प्रभारी प्राचार्या रीता वर्मा ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2019-20 में कुल्लू जिला के किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं.