ETV Bharat / city

टिढोंग जल विद्युत परियोजना: निर्माणाधीन कार्यस्थल के पास हादसा, दो श्रमिकों की मौत - ETV BHARAT HIMACHAL PRADESH

जनजातीय जिला किन्नौर में टिढोंग जल विद्युत परियोजना (tidong hydro electric project in kinnaur) के निर्माणाधीन कार्यस्थल पर भूस्खलन (landslide in kinnaur) हुआ है, जिसके कारण चट्टान गिरने से 5 श्रमिक उसकी चपेट में आ गए. तीन मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि दो की मौत हो गई है.

tidong hydro electric project in kinnaur
किन्नौर में टिढोंग जल विद्युत परियोजना
author img

By

Published : May 7, 2022, 12:49 PM IST

Updated : May 8, 2022, 8:10 AM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में टिढोंग जल विद्युत परियोजना (tidong hydro electric project in kinnaur) के निर्माणाधीन कार्यस्थल पर दर्दनाक हादसा पेश आया है. निर्माणाधीन कार्यस्थल के पास भूस्खलन (landslide in kinnaur) के बाद चट्टान गिरने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम पूह अश्वनी कुमार से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि टिढोंग जलविद्युत परियोजना के टनल का कार्य चला हुआ था. टनल के कार्य के दौरान भूस्खलन के बाद चट्टान के नीचे 5 मजदूर दब गए. घटना के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया और तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 2 की मौत हो गई है.

मृतकों की पहचान चमन लाल (48 वर्ष) पुत्र लेखराम, निवासी मुंडखर, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर और जेवियर सोरेन (23 वर्ष) पुत्र क्रिस्टानियार सोरेन, जिला गुगला झारखंड के रूप पहचान हुई है. घायलों में विकास कुमार (25 वर्ष) पुत्र राजेश पटेल, निवासी नायक टोला, पूर्वी चंपारण बिहार, पोलस गुरिया (19 वर्ष) पुत्र किरण गुरिया, जिला खूंटी झारखंड, विशाल कुमार (19 वर्ष) पुत्र राम नारायण पटेल, पूर्वी चंपारण बिहार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बालीचौकी के पास अनियंत्रित होकर पलटी टाटा सूमो, 14 लोग घायल

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में टिढोंग जल विद्युत परियोजना (tidong hydro electric project in kinnaur) के निर्माणाधीन कार्यस्थल पर दर्दनाक हादसा पेश आया है. निर्माणाधीन कार्यस्थल के पास भूस्खलन (landslide in kinnaur) के बाद चट्टान गिरने से 2 श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (DC Kinnaur Abid Hussain Sadiq) ने घटना की पुष्टि की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. एडीएम पूह अश्वनी कुमार से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि टिढोंग जलविद्युत परियोजना के टनल का कार्य चला हुआ था. टनल के कार्य के दौरान भूस्खलन के बाद चट्टान के नीचे 5 मजदूर दब गए. घटना के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया और तीन मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि 2 की मौत हो गई है.

मृतकों की पहचान चमन लाल (48 वर्ष) पुत्र लेखराम, निवासी मुंडखर, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर और जेवियर सोरेन (23 वर्ष) पुत्र क्रिस्टानियार सोरेन, जिला गुगला झारखंड के रूप पहचान हुई है. घायलों में विकास कुमार (25 वर्ष) पुत्र राजेश पटेल, निवासी नायक टोला, पूर्वी चंपारण बिहार, पोलस गुरिया (19 वर्ष) पुत्र किरण गुरिया, जिला खूंटी झारखंड, विशाल कुमार (19 वर्ष) पुत्र राम नारायण पटेल, पूर्वी चंपारण बिहार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बालीचौकी के पास अनियंत्रित होकर पलटी टाटा सूमो, 14 लोग घायल

Last Updated : May 8, 2022, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.