ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: झूले का टायर खुलकर लोगों पर गिरा, दिल्ली के 2 पर्यटकों सहित 3 घायल - Two laborers died in Kullu

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के पहले दिन बुधवार रात को झूले का टायर खुलकर लोगों के ऊपर गिर (Kullu Dussehra fair) गया. इस हादसे में दिल्ली के 2 पर्यटकों सहित स्थानीय युवती को चोटें आई. युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने झूला सील कर जांच शुरू कर दी है.(Accident in Kullu)

Accident in Kullu.
कुल्लू दशहरा में झूले का टायर लोगों पर गिरा.
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 4:01 PM IST

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (Kullu Dussehra fair) मेले के दौरान ढालपुर मैदान में बुधवार रात करीब 9 बजे झूले का टायर खुल गया. इस हादसे में 3 लोगों को चोटें आई. जिन्हें चोटें आई उनमे दिल्ली के 2 पर्यटक शामिल हैं. कुल्लू पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने झूले को सील कर जांच शुरू कर दी है. (Accident in Kullu)

टायर खुलने के बाद लोगों पर गिरा झुला : जानकारी के अनुसार मेला स्‍थल पर लगे एक झूले का टायर अचानक खुल गया और लोगों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. यह हादसा दशहरा उत्‍सव के पहले दिन सामने आया है. घायलों में 2 दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक युवती कुल्लू की रहने वाली है. युवती की पहचान अंजली नाम से हुई है. उसने बताया कि वह झूले के पास खड़ी थी तभी अचानक झूला टूट गया. उसमें लगा टायर उसके ऊपर गिर गया. उसके बाद वह बेसुध हो गई. (Swing tire fell on people in Kullu Dussehra)

कुल्लू दशहरा में झूले का टायर तीन लोगों पर गिरा.

घायल लड़की का चल रहा इलाज: झूले में दिल्ली के दो पर्यटक भी शामिल थे, उसमें एक युवती को भी चोटें आई हैं. हादसे की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झूले को सील कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही झूले को सील किया गया है. युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी गर्दन में चोट आई है, जबकि दिल्ली के रहने वाले 2 पर्यटक इलाज कराकर वापस चले गए.

कुल्लू में दो प्रवासी मजदूरों की मौत: वहीं, कुल्ल जिले में एक अन्य मामले में बंजार की ग्राम पंचायत सराज के गांव गशिनी में बुधवार को टैंक का कार्य करते टैंक की शटरिंग गिरने से 2 प्रवासी मजदूरों की मौत हो (Two laborers died in Kullu) गई. मृतकों की पहचान मिथुन ऋषि देव (26) और विशवा ऋषिदेव (24) के रूप में हुई है. डीएसपी बंजार खजाना राम ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: साथी शिक्षक की मौत का घटनास्थल देखने गए प्रधानाचार्य की सड़क हादसे में मौत

कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (Kullu Dussehra fair) मेले के दौरान ढालपुर मैदान में बुधवार रात करीब 9 बजे झूले का टायर खुल गया. इस हादसे में 3 लोगों को चोटें आई. जिन्हें चोटें आई उनमे दिल्ली के 2 पर्यटक शामिल हैं. कुल्लू पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने झूले को सील कर जांच शुरू कर दी है. (Accident in Kullu)

टायर खुलने के बाद लोगों पर गिरा झुला : जानकारी के अनुसार मेला स्‍थल पर लगे एक झूले का टायर अचानक खुल गया और लोगों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. यह हादसा दशहरा उत्‍सव के पहले दिन सामने आया है. घायलों में 2 दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि एक युवती कुल्लू की रहने वाली है. युवती की पहचान अंजली नाम से हुई है. उसने बताया कि वह झूले के पास खड़ी थी तभी अचानक झूला टूट गया. उसमें लगा टायर उसके ऊपर गिर गया. उसके बाद वह बेसुध हो गई. (Swing tire fell on people in Kullu Dussehra)

कुल्लू दशहरा में झूले का टायर तीन लोगों पर गिरा.

घायल लड़की का चल रहा इलाज: झूले में दिल्ली के दो पर्यटक भी शामिल थे, उसमें एक युवती को भी चोटें आई हैं. हादसे की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झूले को सील कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि सूचना मिलते ही झूले को सील किया गया है. युवती का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उसकी गर्दन में चोट आई है, जबकि दिल्ली के रहने वाले 2 पर्यटक इलाज कराकर वापस चले गए.

कुल्लू में दो प्रवासी मजदूरों की मौत: वहीं, कुल्ल जिले में एक अन्य मामले में बंजार की ग्राम पंचायत सराज के गांव गशिनी में बुधवार को टैंक का कार्य करते टैंक की शटरिंग गिरने से 2 प्रवासी मजदूरों की मौत हो (Two laborers died in Kullu) गई. मृतकों की पहचान मिथुन ऋषि देव (26) और विशवा ऋषिदेव (24) के रूप में हुई है. डीएसपी बंजार खजाना राम ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: साथी शिक्षक की मौत का घटनास्थल देखने गए प्रधानाचार्य की सड़क हादसे में मौत

Last Updated : Oct 6, 2022, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.