कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा लॉन्च अग्निपथ योजना का देश भर में विरोध किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस भी अब इस मामले को मुद्दा बनाने में जुट गई है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी अब युवाओं के समर्थन में आई है और कुल्लू में भी उन्होंने बारिश के बीच धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शहर में पहले एक रैली का भी आयोजन किया और उसके बाद डीसी कार्यालय के बाहर भी केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान युवाओं के भविष्य को देखते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से मांग रखी कि इस योजना को जल्द से जल्द रद्द किया जाए. आम आदमी पार्टी जिला कुल्लू के प्रभारी सुरेश नेगी ने कहा कि भाजपा के नेता इस योजना को इजरायल देश के साथ भी जोड़कर देख रहे हैं, जबकि भारत व इजरायल की वास्तविकता काफी अलग है. इजराइल एक विकसित देश है और वहां पर सरकारी नौकरियों का भी युवाओं के लिए प्रावधान है, लेकिन भारत में स्थिति उलट है. यहां पर केंद्र सरकार के द्वारा सारी योजनाओं का निजीकरण कर दिया गया है और सरकारी क्षेत्र में युवाओं के लिए नौकरी बिल्कुल भी नहीं रखी हैं.
सुरेश नेगी का कहना है कि सिर्फ सेना ही देश भक्ति (Aam Aadmi Party Protest in Kullu) के लिए युवाओं के पास एक ऐसा माध्यम था. जिसमें सरकारी क्षेत्र (Agnipath Scheme Protest) में नौकरी कर अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत करते थे, लेकिन अब सरकार इस योजना को लागू कर युवाओं के भविष्य को भी अंधकार में डाल रही है. सुरेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी अब इस योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आई है और आने वाले दिनों में देश भर में इस योजना का जमकर विरोध किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिमला में अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल: पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, निकाली शव यात्रा