कुल्लू: जिला कुल्लू के रामशिला जीया सड़क मार्ग के तलोगी में एक मोटरसाइकिल को ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं, सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हुआ है. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा दिया है. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार तलोगी में ट्रक की टक्कर के कारण एक मोटरसाइकिल सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में लग घाटी के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की टांगों में काफी चोटें आईं हैं. ये युवक भी लगघाटी का रहने वाला है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने 108 एंबुलेंस को सूचित किया. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को डालकर कुल्लू अस्पताल लाया गया. जहां पर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे घायल युवक का डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि मृतक युवक की पहचान चालाह के शुभम के रूप (SP Kullu on road accident) में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान कड़ींगचा के सुनील निवासी के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि कुल्लू पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला के समरहिल में एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल