ETV Bharat / city

15 अगस्त पर पुराने को नए अंदाज में गिना गए सीएम जयराम, नहीं हुई कोई नई घोषणा - CM JAIRAM THAKUR

आज पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया और सीएम जयराम ठाकुर ने ध्वजा रोहण किया और गृह रक्षक व एसएसबी के जवानों से सलामी ली.

74th Independence Day celebrated in kullu
कुल्लू
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 7:36 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है और इस दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया. सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की और ध्वजा रोहण किया.

बता दें कि आज कुल्लू में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को सहित प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ. वाईएस परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने गृह रक्षक, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों से सलामी ली. वहीं,गृह रक्षक, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों का मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र रहा. अपने भाषण में सीएम ने सिर्फ पुरानी योजनाएं ही गिनवाई, कोई नई घोषणा नहीं की. इससे पर्यटन कारोबारियों और लोगों को निराश जरूर हाथ लगी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है,क्योंकि देश का प्रथम परमवीर चक्र हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को दिया गया था. इसके बाद कैप्टन विक्रम बत्रा और हवलदार संजय कुमार को भी ये पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रयासरत है और प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों को 15 हजार रुपये और उनकी अविवाहित बेटियों को 10 हजार रुपये प्रदान कर रही है. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये और उनकी पोतियों की शादी के लिए 21 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी और अर्द्ध-सरकारी सेवाओं में दो प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जा रहा है और परमवीर चक्र व अशोक चक्र विजेताओं को तीन लाख रुपये की वार्षिकी राशि प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि महावीर चक्र और कीर्ति चक्र विजेताओं को दो लाख रुपये व वीर चक्र और शौर्य चक्र विजेताओं को एक लाख रुपये की वार्षिक राशि प्रदान की जा रही है. साथ ही युद्ध में शहीद हुए शहीदों की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी से प्रदेश की आर्थिकी स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है, लेकिन देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री द्वारा समय पर लिए गए निर्णय से अब तक 135 करोड़ की आबादी वाले भारत में कोरोना के कारण 50 हजार लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 142 करोड़ की आबादी वाले 15 सबसे विकसित देशों में इस महामारी से 7.60 लाख लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे, क्योंकि उन्होंने प्रीणी गांव में अपने जीवन के कुछ यादगार दिन बिताए थे. रोहतांग सुरंग का निर्माण उनका सपना था जो जल्दॉ ही पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर तक इसको देश की जनता को समर्पित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने सभी क्षेत्रों मे अभूतपूर्व विकास किया है. शिक्षा, खुले में शौचमुक्त, पर्यटन आदि क्षेत्रों में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि अटल सुरंग रोहतांग को एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए इस सुरंग में विस्टाडोम बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. साथ ही कुल्लू के बिजली महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और इस पर्यटन स्थल को रज्जूमार्ग सुविधा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के 2.85 लाख लोग प्रतिमाह 1500 रुपये पेेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा विधवाओं और विशेष रूप से सक्षम लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी बढ़ाकर एक हजार रुपये किया गया है और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के तहत 1 लाख 63 हजार 607 नए मामलों को स्वीकृति दी गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है और अब तक राज्य की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 189 जनमंच आयोजित किए गए हैं, जिसमें लगभग 45 हजार शिकायतें और मांगपत्र प्राप्त हुई, जिसमें से 91 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेवा संकल्प हेल्पलाइन की शुरूआत की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी हिस्से से 1100 नंबर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. अब तक एक लाख से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिनमें से अधिकतर का निपटारा कर लिया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में महत्वाकांक्षी योजना ‘हिमकेयर’ शुरू की गई है, जिसके तहत 5.50 लाख परिवारों को पंजीकृत किया गया है और एक लाख से अधिक लोगों ने उपचार सुविधा का लाभ उठाया है, जिस पर 91.43 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सहारा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पात्र रोगियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और अब प्रदेश सरकार द्वारा इस वित्तीय सहायता को बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 2.78 लाख महिलाओं को उज्ज्वला और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुंआ रहित राज्य बन गया है. प्रदेश सरकार ने आवासहीन लोगों को आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से वर्तमान बजट में 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना शुरू की है, जिसके तहत युवाओं को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जबकि इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को 30 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए कई विभिन्न कृषि योजनाएं चलाई गई हैं. जंगली जानवरों से फसल की रक्षा करने में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना लाभकारी सिद्ध हुई है, जिससे 80.36 करोड़ रूपये की लागत से 2600 किसान लाभान्वित हुए हैं. वहीं, बागवानों के लिए एंटी हेलनेट योजना कारगर सिद्ध हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री ने राज्य को उदार वित्तीय सहायता जारी करने व विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत करने के अतिरिक्त गरीबों, किसानों, रेहड़ी-फड़ी वालों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों, प्रवासी मजदूरों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब परिवार नवंबर 2020 तक मुफ्त राशन प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, राज्य में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत महिलाओं के 5.90 लाख खातों में सीधी 500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8.74 लाख किसानों को 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोविड-19 केयर फंड में 82.48 करोड़ रुपये का अंशदान प्राप्त हुआ, जिसमें से 22.08 करोड़ रपपये कोविड-19 से पीड़ित लोगों की देखभाल पर व्यय किए गए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च से जून तक 1000 रूपये प्रतिमाह की सहायता व जुलाई, अगस्त माह 2000 रुपये दिए हैं. उन्होंने निदेशक सूचना एवं प्रोैद्योगिकी आशुतोष गर्ग को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प-1100 हेल्पलाइन के माध्यम से प्रदेश की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस अवार्ड वर्ष 2020 से सम्मानित किया. साथ ही सिरमौर जिला के पूर्व उपायुक्त ललित जैन को भी पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार सृजन के लिए हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस अवार्ड वर्ष 2020 से सम्मानित किया.

इसके अलावा सीएम ने मंडी के वरिष्ठ पत्रकार व प्रसिद्ध छायाकार वीरबल शर्मा को हिमाचल गौरव पुरस्कार-2020 प्रदान किया.साथ ही मंडी जिला के जाने-माने गायक बालकृष्ण शर्मा, विख्यात चिकित्सक मंगत राम डोगरा व लोक गायक नरेन्द्र ठाकुर को भी हिमाचल गौरव पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया. वहीं, ऊना के भरवाईं क्षेत्र के संदीप कुमार को सामाजिक एवं साहसिक कार्य और खेल के क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए शिमला की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा वर्मा को भी हिमाचल गौरव पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है और इस दौरान कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा गया. सीएम जयराम ठाकुर ने ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की अध्यक्षता की और ध्वजा रोहण किया.

बता दें कि आज कुल्लू में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. साथ ही उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को सहित प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ. वाईएस परमार को श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम ने गृह रक्षक, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों से सलामी ली. वहीं,गृह रक्षक, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों का मार्च पास्ट आकर्षण का केन्द्र रहा. अपने भाषण में सीएम ने सिर्फ पुरानी योजनाएं ही गिनवाई, कोई नई घोषणा नहीं की. इससे पर्यटन कारोबारियों और लोगों को निराश जरूर हाथ लगी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है,क्योंकि देश का प्रथम परमवीर चक्र हिमाचल के मेजर सोमनाथ शर्मा को दिया गया था. इसके बाद कैप्टन विक्रम बत्रा और हवलदार संजय कुमार को भी ये पुरस्कार मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए प्रयासरत है और प्रदेश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों और दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों की पत्नियों को 15 हजार रुपये और उनकी अविवाहित बेटियों को 10 हजार रुपये प्रदान कर रही है. साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये और उनकी पोतियों की शादी के लिए 21 हजार रुपये दिए जा रहे हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को सरकारी और अर्द्ध-सरकारी सेवाओं में दो प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जा रहा है और परमवीर चक्र व अशोक चक्र विजेताओं को तीन लाख रुपये की वार्षिकी राशि प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि महावीर चक्र और कीर्ति चक्र विजेताओं को दो लाख रुपये व वीर चक्र और शौर्य चक्र विजेताओं को एक लाख रुपये की वार्षिक राशि प्रदान की जा रही है. साथ ही युद्ध में शहीद हुए शहीदों की बेटियों की शादी के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी से प्रदेश की आर्थिकी स्थिति बुरी तरह से प्रभावित हुई है, लेकिन देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री द्वारा समय पर लिए गए निर्णय से अब तक 135 करोड़ की आबादी वाले भारत में कोरोना के कारण 50 हजार लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 142 करोड़ की आबादी वाले 15 सबसे विकसित देशों में इस महामारी से 7.60 लाख लोगों की मृत्यु हुई है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते थे, क्योंकि उन्होंने प्रीणी गांव में अपने जीवन के कुछ यादगार दिन बिताए थे. रोहतांग सुरंग का निर्माण उनका सपना था जो जल्दॉ ही पूरा होने वाला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर तक इसको देश की जनता को समर्पित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने सभी क्षेत्रों मे अभूतपूर्व विकास किया है. शिक्षा, खुले में शौचमुक्त, पर्यटन आदि क्षेत्रों में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य हुआ है. उन्होंने कहा कि अटल सुरंग रोहतांग को एक प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा. प्रदेश सरकार पर्यटकों के लिए इस सुरंग में विस्टाडोम बस सेवा शुरू करने पर विचार कर रही है. साथ ही कुल्लू के बिजली महादेव को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा और इस पर्यटन स्थल को रज्जूमार्ग सुविधा से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष करने का निर्णय लिया गया था, जिसके तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के 2.85 लाख लोग प्रतिमाह 1500 रुपये पेेंशन का लाभ उठा रहे हैं. इसके अलावा विधवाओं और विशेष रूप से सक्षम लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को भी बढ़ाकर एक हजार रुपये किया गया है और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के तहत 1 लाख 63 हजार 607 नए मामलों को स्वीकृति दी गई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया है और अब तक राज्य की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 189 जनमंच आयोजित किए गए हैं, जिसमें लगभग 45 हजार शिकायतें और मांगपत्र प्राप्त हुई, जिसमें से 91 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सेवा संकल्प हेल्पलाइन की शुरूआत की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी हिस्से से 1100 नंबर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है. अब तक एक लाख से अधिक शिकायतें मिली हैं, जिनमें से अधिकतर का निपटारा कर लिया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में महत्वाकांक्षी योजना ‘हिमकेयर’ शुरू की गई है, जिसके तहत 5.50 लाख परिवारों को पंजीकृत किया गया है और एक लाख से अधिक लोगों ने उपचार सुविधा का लाभ उठाया है, जिस पर 91.43 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गंभीर बीमारियों से पीड़ित गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से सहारा योजना शुरू की है. इस योजना के तहत पात्र रोगियों को दो हजार रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है और अब प्रदेश सरकार द्वारा इस वित्तीय सहायता को बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 2.78 लाख महिलाओं को उज्ज्वला और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं और हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुंआ रहित राज्य बन गया है. प्रदेश सरकार ने आवासहीन लोगों को आश्रय प्रदान करने के उद्देश्य से वर्तमान बजट में 10 हजार घरों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना शुरू की है, जिसके तहत युवाओं को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जबकि इस योजना के तहत महिला उद्यमियों को 30 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जा रहा है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि किसानों व बागवानों की आय को दोगुना करने के लिए कई विभिन्न कृषि योजनाएं चलाई गई हैं. जंगली जानवरों से फसल की रक्षा करने में मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना लाभकारी सिद्ध हुई है, जिससे 80.36 करोड़ रूपये की लागत से 2600 किसान लाभान्वित हुए हैं. वहीं, बागवानों के लिए एंटी हेलनेट योजना कारगर सिद्ध हुई है. उन्होंने मुख्यमंत्री ने राज्य को उदार वित्तीय सहायता जारी करने व विभिन्न परियोजनाओं को स्वीकृत करने के अतिरिक्त गरीबों, किसानों, रेहड़ी-फड़ी वालों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों, प्रवासी मजदूरों और समाज के अन्य कमजोर वर्गों के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विशेष आभार व्यक्त किया है.

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब परिवार नवंबर 2020 तक मुफ्त राशन प्राप्त कर सकेंगे. वहीं, राज्य में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत महिलाओं के 5.90 लाख खातों में सीधी 500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8.74 लाख किसानों को 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कोविड-19 केयर फंड में 82.48 करोड़ रुपये का अंशदान प्राप्त हुआ, जिसमें से 22.08 करोड़ रपपये कोविड-19 से पीड़ित लोगों की देखभाल पर व्यय किए गए हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं को मार्च से जून तक 1000 रूपये प्रतिमाह की सहायता व जुलाई, अगस्त माह 2000 रुपये दिए हैं. उन्होंने निदेशक सूचना एवं प्रोैद्योगिकी आशुतोष गर्ग को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प-1100 हेल्पलाइन के माध्यम से प्रदेश की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस अवार्ड वर्ष 2020 से सम्मानित किया. साथ ही सिरमौर जिला के पूर्व उपायुक्त ललित जैन को भी पर्यावरण संरक्षण एवं रोजगार सृजन के लिए हिमाचल प्रदेश सिविल सर्विस अवार्ड वर्ष 2020 से सम्मानित किया.

इसके अलावा सीएम ने मंडी के वरिष्ठ पत्रकार व प्रसिद्ध छायाकार वीरबल शर्मा को हिमाचल गौरव पुरस्कार-2020 प्रदान किया.साथ ही मंडी जिला के जाने-माने गायक बालकृष्ण शर्मा, विख्यात चिकित्सक मंगत राम डोगरा व लोक गायक नरेन्द्र ठाकुर को भी हिमाचल गौरव पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया. वहीं, ऊना के भरवाईं क्षेत्र के संदीप कुमार को सामाजिक एवं साहसिक कार्य और खेल के क्षेत्र में प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए शिमला की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी सुषमा वर्मा को भी हिमाचल गौरव पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस, राठौर ने फहराया तिरंगा

Last Updated : Aug 15, 2020, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.