ETV Bharat / city

Car Fell in Beas River: बबेली में ब्यास नदी में गिरी कार, लापता 2 लोगों के शव बरामद - क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू

मंगलवार देर रात एक कार ब्यास नदी में (car fell in Beas river in Babeli) गिर गई. इस हादसे दो लोग लापता हो गए थे. जबकि घायल कार चालक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया था. वहीं, घटना में वीरवार को दोनों लापता लोगों के शव बरामद हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन और आईटीबीपी की टीम शामिल थी.

car fell in Beas river in Babeli
बबेली में ब्यास नदी में गिरी कार.
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 10:31 PM IST

कुल्लू: मंगलवार देर रात को जिला कुल्लू के साथ लगते बबेली में एक ऑल्टो कार ब्यास नदी (Car Fell in Beas River in Babeli) में गिर गई थी. इस हादसे में 2 लोग नदी में बह गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दोनों की छानबीन में जुट गई थी. वहीं, घटना में वीरवार को दोनों लापता लोगों के शव बरामद हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन और आईटीबीपी की टीम शामिल थी. मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 1:30 बजे पेश आया था.

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बबेली में ऑल्टो कार नंबर एचपी 01-के-5660 के ब्यास नदी में गिरने की सूचना मिली थी. इसमें चालक अरुण बहादुर पुत्र डूर बहादुर मौजूदा समय में वेद प्रकाश सुहानी पुल डाकघर शिरढ तहसील व जिला कुल्लू पता पर रहता था, जिसके घायल होने की सूचना थी. चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) लाया गया थी. जिसका अभी इलाज चल रहा है.

वीडियो. (सोर्स ANI)

कार में सवार अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के नदी में बहने की सूचना थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और आईटीबीपी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. जिसमें वीरवार को लापता दोनों लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, एक महिला का शव मिला

कुल्लू: मंगलवार देर रात को जिला कुल्लू के साथ लगते बबेली में एक ऑल्टो कार ब्यास नदी (Car Fell in Beas River in Babeli) में गिर गई थी. इस हादसे में 2 लोग नदी में बह गए थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम दोनों की छानबीन में जुट गई थी. वहीं, घटना में वीरवार को दोनों लापता लोगों के शव बरामद हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन और आईटीबीपी की टीम शामिल थी. मिली जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 1:30 बजे पेश आया था.

एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बबेली में ऑल्टो कार नंबर एचपी 01-के-5660 के ब्यास नदी में गिरने की सूचना मिली थी. इसमें चालक अरुण बहादुर पुत्र डूर बहादुर मौजूदा समय में वेद प्रकाश सुहानी पुल डाकघर शिरढ तहसील व जिला कुल्लू पता पर रहता था, जिसके घायल होने की सूचना थी. चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) लाया गया थी. जिसका अभी इलाज चल रहा है.

वीडियो. (सोर्स ANI)

कार में सवार अन्य दो अज्ञात व्यक्तियों के नदी में बहने की सूचना थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और आईटीबीपी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. जिसमें वीरवार को लापता दोनों लोगों के शव बरामद हो चुके हैं और जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बादल फटा, 4 लोग लापता, कई घर पानी में बहे

ये भी पढ़ें: Cloud Burst in Kullu: मणिकर्ण के बाद मलाणा में फटा बादल, कई गाड़ियां बही, एक महिला का शव मिला

Last Updated : Jul 7, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.