ETV Bharat / city

KULLU: कटराई गांव में चोरी के मामले में 2 आरोपी मंडी से गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

22 सितंबर को कटराई गांव में दो घरों में चोरी (Theft Case in Katrai village) हुई थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई थी. वहीं, अब पुलिस ने ये मामला सुलझा लिया है और दो आरोपियों को मंडी से गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में संलिप्त चार लोग अभी फरार चल रहे हैं, लेकिन पुलिस (Patlikuhal Police Station) का कहना है कि उन चारों की पहचान हो चुकी है और पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

Theft Case in Katrai village
कटराई गांव में चोरी का मामले
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 12:28 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के कटराई में हुई चोरी के मामले में (Theft Case in Katrai village) पतलीकूहल पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये नकद व चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस इस मामले में संलिप्त चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जो इस चोरी की वारदात में शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को कटराई में दो घरों में चोरी हुई थी. जिसमें चोर सोने चांदी के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच पतलीकूहल पुलिस थाना (Patlikuhal Police Station) के एसएचओ मुकेश राठौर ने साइबर सेल कुल्लू की टीम की मदद से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की.

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में बेवजह एक घूमती गाड़ी को देखा और जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी के मालिक की पहचान की गई, तो वह गाड़ी मंडी के भ्युलि निवासी राजू की पाई गई. पुलिस ने गाड़ी के मालिक से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस मामले में शामिल पांच अन्य आरोपियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अब तक (Theft incident in Kullu) इस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे चोरी किए गए नकदी व आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. बाकी चार लोग फरार हैं जो कि नगरोटा बगवां के निवासी बताए जा रहे हैं और उनकी पहचान हो चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी करनी शुरू कर दी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नाहन पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू के कटराई में हुई चोरी के मामले में (Theft Case in Katrai village) पतलीकूहल पुलिस की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रुपये नकद व चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस इस मामले में संलिप्त चार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जो इस चोरी की वारदात में शामिल है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को कटराई में दो घरों में चोरी हुई थी. जिसमें चोर सोने चांदी के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच पतलीकूहल पुलिस थाना (Patlikuhal Police Station) के एसएचओ मुकेश राठौर ने साइबर सेल कुल्लू की टीम की मदद से इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की.

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में बेवजह एक घूमती गाड़ी को देखा और जब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी के मालिक की पहचान की गई, तो वह गाड़ी मंडी के भ्युलि निवासी राजू की पाई गई. पुलिस ने गाड़ी के मालिक से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस मामले में शामिल पांच अन्य आरोपियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि अब तक (Theft incident in Kullu) इस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे चोरी किए गए नकदी व आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं. बाकी चार लोग फरार हैं जो कि नगरोटा बगवां के निवासी बताए जा रहे हैं और उनकी पहचान हो चुकी है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी करनी शुरू कर दी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : नाहन पुलिस की कार्रवाई, नशे की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.