कुल्लू: जिला की वादियों में सैर सपाटे के लिए सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है, लेकिन उनके पास कोरोना की रिपोर्ट न होने से पुलिस द्वारा जौरा व रोपा नाके से वापस घर के लिए रवाना किया जा रहा है. जिसके चलते शुक्रवार को उक्त नाके से करीब 15 पर्यटकों को वापस भेजा गया है.
प्रदेश सरकार ने जब से हिमाचल को बाहरी सैलानियों के लिए सशर्त मंजूरी के साथ खोला है, तब से देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटक कुल्लू-मनाली में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. जिससे जिला प्रशासन द्वारा 11 नाकों पर पुख्ता इंतजाम और पैनी नजर रखी जा रही है.
बता दें कि दो दिन पहले मंडी-कटौला-बजौरा मार्ग से होकर तेलंगाना के सैलानी पहुंचे थे, लेकिन उनके पास राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कोई दस्तावेज न होने से उन्हें भी रोपा नाके से वापस उनके घर रवाना कर दिया गया.
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों की वजह से पर्यटन कारोबारी सैलानियों के लिए होटल्स खोलने को तैयार नहीं है, इसलिए सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का विरोध भी हो रहा है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया भी तक बाहरी राज्यों से आने वाले 98 पर्यटक प्रदेश सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ठीक नहीं पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों के पास कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं थी, जिससे उनको प्रवेश नहीं दिया गया और घर वापस भेजा गया है.
ये भी पढ़ें: घियारी पुल पर तेज रफ्तार बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौके पर मौत