कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सहकार भवन में 20 नवंबर को जिला स्तरीय सहकारिता सप्ताह (District Level Cooperative Week) का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वहीं, जिले में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहीं 15 संस्थाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी के सहकार भवन में जिला कुल्लू सहकार संघ की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता सहकार संघ के जिला अध्यक्ष (Co-operative union district president) एवं पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने की. वहीं, बैठक में सहकार संघ के कार्यक्रमों के बारे में भी रूपरेखा तैयार की गई. जिला कुल्लू सहकार संघ के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि 20 नवंबर को सरवरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
इस कार्यक्रम के दौरान जिला कुल्लू में सहकार के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही 15 संस्थाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है और उनकी सूची भी तैयार कर ली गई है. इसके अलावा बंजार के रहने वाले स्वर्गीय राम सिंह को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Iftime Achievement Award) से भी सम्मानित किया जाएगा.
कुल्लू सहकार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सहकार संघ के आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी चर्चा की गई. ताकि जिला कुल्लू के सहकारी सभाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ सहकारी सभा के संचालन के बारे में भी जानकारी दी जा सके. इसके साथ ही सत्य प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कुल्लू जिले में सहकार सभाओं के माध्यम से हजारों लोग जुड़े हुए हैं और इससे उनका भरण पोषण भी हो रहा है. ऐसे में समय-समय पर सहकारी सभाओं को जिला कुल्लू सहकार संघ की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: पार्टी के कुछ नेता मेरे खिलाफ कर रहे षड्यंत्र, हाईकमान से बातकर 2022 में लड़ूंगा पच्छाद से चुनाव: मुसाफिर
ये भी पढ़ें: हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की छठा वेतन आयोग लागू करने की मांग, जानिए क्या लगाया सरकार पर आरोप