कुल्लूः विद्युत बोर्ड ने कुल्लू शहर में बिजली का बिल न देने वाले करीब 100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए हैं. इन उपभोक्ताओं ने नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं किया. उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड की तीन लाख राशि बकाया है.
इस कार्रवाई के बाद शहर के उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. गौर रहे कि दिसंबर में ही बिजली बोर्ड ने 750 उपभोक्ताओं को नोटिस देकर बिल जमा करने के लिए कहा था. इनमें से कुछ उपभोक्ताओं ने ही बिल जमा किए. इसके अलावा कुछ उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया. इन सभी उपभोक्ताओं पर बिजली बोर्ड की तीन लाख की देनदारी है. उपभोक्ता बिजली बोर्ड के लाखों रुपयों पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं.
बिजली बिल को लेकर आमतौर पर यह देखने को मिल रहा है कि हर महीने बिजली बोर्ड की ओर से नोटिस देकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए बोलना पड़ रहा है. लेकिन उपभोक्ताओं पर इसका असर नहीं हो रहा है. अब एक बार कनेक्शन कट जाने की सूरत में उसे दूसरी बार लेने के लिए अतिरिक्त शुल्क अदा करना होगा.
उधर, इस संबंध में विद्युत उपमंडल कुल्लू-1 के सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने कहा कि कुल्लू शहर में बिल जमा न करने वाले 100 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं. बिजली कनेक्शन काटने का सिलसिला जारी है. शहर में बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा है, कि अपना बिजली का बिल समय पर जमा करें. यह बिल ऑनलाइन भी जमा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेःहिमाचल में भी मोबाइल ऐप पर बुक होगी टैक्सी, कार पूलिंग की भी मिलेगी सुविधा