सुजानपुरः युवा कांग्रेस की कांग्रेस इकाई की ओर से सोमवार को प्रदेश में कथित स्वास्थ्य विभाग के घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई. इसे लेकर युवा कांग्रेस ने एसडीएम सुजानपुर कार्यालय के बाहर जयराम सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन भी किया.
वहीं, प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में हुए पीपीई किट और सेनिटाइजर घोटाले की निष्पक्ष न्यायिक जांच के लिए हिमाचल के राजयपाल को एसडीएम सुजानपुर के माध्यम से ज्ञापन भी भेजा गया. इस दौरान समाजिक दूरी के नियम का भी पालन किया गया.
सुजानपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा कि जिन्हें इस कोरना वायरस की महामारी के दौर में सबसे आगे चलना चाहिए था, वह स्वास्थ्य विभाग निदेशक को घोटाले को लेकर पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह बहुत ही निंदनीय है कि इस महामारी की दौर में घोटाले के मामले सामने आए हैं. इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.
वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चंदन राणा ने कहा कि इस घोटाले से पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है. स्वस्थ्य विभाग में घोटाले के लिए सरकार की जवाबदेही बनती है, लेकिन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा देना बहुत से सवाल खड़े करता है, जिससे मुख्यमंत्री अभी तक बचते नजर आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर पीपीई किट व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों में हुए घोटाले की जांच सही तरीके से नहीं करवाई गई और आरोपियों को बचाने और इस भ्रष्टाचार को दबाने का प्रयास किया गया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर धरना-प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि प्रदेश में मई महीने के मध्य में स्वास्थ्य निदेशक का एक ऑडियो वायरल हुआ था. ऑडियो में स्वास्थ्य निदेशक स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद को लेकर लेन-देन की बात कर रहे थे. इस मामले के बाहर आने के बाद से जयराम सरकार विपक्षियों के निशाने पर है. ऑडियो प्रकरण के बाद राजीव बिंदल ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. अब युवा कांग्रेस इस मामले की न्यायिक जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें- होटल खोलने के लिए सरकार ने जारी किए निर्देश, इन बातों का रखना होगा ख्याल
ये भी पढ़ें- सिरमौर में सड़क को सुधारने का काम शुरू, 3 महीनों से भूस्खलन के कारण बंद थी आवाजाही