हमीरपुर: जिला के डिडवीं टिक्कर के समीप खड्ड में नहाने गए एक युवक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय रितनेश कुमार के रूप में हुई है. हादसा डिडवीं टिक्कर के समीप पेश आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
रितनेश निर्धन परिवार से संबंध रखता था. मिली जानकारी के अनुसार युवक दोस्तों के साथ खड्ड मे नहाने उतरा था. तीनों प्रवासी युवकों ने एक टीले से खड्ड मे छलांग लगाई. वहीं, एक युवक छलांग लगाते ही कीचड़ के दलदल मे फंस गया. इस कारण युवक की मौत हो गई.
मृतक के दोस्तों ने इसकी सुचना अन्य लोगों को दी. वहीं, भोटा पुलिस कक्ष के प्रभारी सुखदेव सिहं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंच पुलिस ने प्रवासियों के बयान लिए और आगे की जांच शुरू कर दी.