हमीरपुर: जिला हमीरपुर के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत रंगस क्षेत्र में वीरवार शाम एक युवक की खड में डूबने से मौत ( (young man died due to drowning in nadaun)) हो गई. युवक की पहचान हमीरपुर के ब्रम्हणी गांव के विशाल कुमार के तौर पर हुई है. युवक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. जानकारी के अनुसार 5 से 6 दोस्त हमीरपुर से विशेष तौर पर नोहगीं गांव की कुनाह खड में नहाने के लिए आए थे.
खड में नहाते समय अचानक विशाल का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया. दोस्तों का शोर सुनकर स्थानीय निवासी पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार व अन्य लोगों ने विशाल को पानी से बाहर निकाला और तुरंत हमीरपुर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि सोमवार को ही दो नेपाली धौलासिद्ध प्रोजेक्ट के पास ब्यास नदी में डूबे थे, जिनमें से एक का शव बुधवार शाम और एक का शव वीरवार सुबह बरामद हुआ था.
वहीं, पिछले शनिवार को भी बड़ा क्षेत्र में एक युवक डूब गया था. इसी सप्ताह में नादौन क्षेत्र में पानी में डूबने से अभी तक चार युवकों की मौत हो चुकी है. इस संबंध में थाना प्रभारी युवराज चंदेल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.