ETV Bharat / city

कांग्रेस की जीत पर हमीरपुर में जश्न का माहौल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर खुशी की जाहिर - himachal today news

चारों सीटों पर कांग्रेस को मिली जीत का पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. हमीरपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशियां मनाई और पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी जाहिर की. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने भाजपा पर भी हमला बोला और कहा कि उपचुनावों की तरह ही आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.

कांग्रेस
हमीरपुर
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 7:08 PM IST

हमीरपुर: उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया. हमीरपुर के गांधी चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर उपचुनावों में मिली जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर खूब नारेबाजी भी की.



जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस कहा कि यह जनता की जीत हुई है. सत्ता के सेमीफाइनल में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है और प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी. प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से लिए गए जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ जनता ने वोट करते हुए कांग्रेस को जनाधार दिया है.

हमीरपुर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सैनिक निगम के सीएमडी रहे सेवानिवृत्त कर्नल विधि चंद लगवाल ने कहा कि अहंकारी सरकार को लोगों ने बाहर का रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यहां तक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झूठ बोलते हैं. अब जनता पार्टी के जुमलों को समझ चुकी है. प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ही भाजपा का आज प्रदेश के उपचुनावों में हारी है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में पिछले 2 साल में कांग्रेस ने बेहतर कार्य किया है. उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. कांग्रेस पार्टी ने जनहित के मुद्दों महंगाई और बेरोजगारी को जोर-शोर से उठाया है जिस वजह से जनता ने कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में भी भाजपा को जीत नहीं दिला सके हैं.

ये भी पढ़ें : हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस की शानदार जीत से राजीव शुक्ला गदगद, बोले- जीत का देशव्यापी असर होगा

हमीरपुर: उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत पर हमीरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया. हमीरपुर के गांधी चौक पर जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और मिठाइयां बांटकर उपचुनावों में मिली जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की जीत पर खूब नारेबाजी भी की.



जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस कहा कि यह जनता की जीत हुई है. सत्ता के सेमीफाइनल में कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है और प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी. प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार की तरफ से लिए गए जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ जनता ने वोट करते हुए कांग्रेस को जनाधार दिया है.

हमीरपुर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सैनिक निगम के सीएमडी रहे सेवानिवृत्त कर्नल विधि चंद लगवाल ने कहा कि अहंकारी सरकार को लोगों ने बाहर का रास्ता दिखाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता यहां तक के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी झूठ बोलते हैं. अब जनता पार्टी के जुमलों को समझ चुकी है. प्रदेश भाजपा सरकार की नीतियों के कारण ही भाजपा का आज प्रदेश के उपचुनावों में हारी है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी.वहीं, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट शगुन दत्त शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अगुवाई में पिछले 2 साल में कांग्रेस ने बेहतर कार्य किया है. उनके कुशल नेतृत्व के कारण ही उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है. कांग्रेस पार्टी ने जनहित के मुद्दों महंगाई और बेरोजगारी को जोर-शोर से उठाया है जिस वजह से जनता ने कांग्रेस को भरपूर समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में भी भाजपा को जीत नहीं दिला सके हैं.

ये भी पढ़ें : हिमाचल उपचुनाव: कांग्रेस की शानदार जीत से राजीव शुक्ला गदगद, बोले- जीत का देशव्यापी असर होगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.