हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर (Hamirpur bus stand) में एक नवविवाहिता से मारपीट करने की घटना सामने आई है. मारपीट करने वाला व्यक्ति महिला का पति बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एसपी का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला जैसे ही बस से उतरने की कोशिश तो व्यक्ति ने उसे जोर से पीछे से धक्का दिया जिससे महिला नीचे गिर गई. महिला ने पर्स के साथ कुछ सामान भी हाथ में पकड़ा था वह भी जमीन पर गिर गया. इसके बाद व्यक्ति बर्बरता से महिला साथ मारपीट करने लगा. महिला के चेहरे से खून तक निकल आया. इसके बाद स्टैंड में भीड़ लग गई.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कुछ लोगों उस व्यक्ति से महिला को बचाने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने भी उस व्यक्ति की धुनाई कर दी. इसके बाद आरोपी व्यक्ति महिला का सामान जमीन से उठाया और कुछ ही देर में दोनों एक निजी बस में सवार हो गए. हालांकि महिला काफी देर तक रोती रही. इस घटना के दौरान पुलिसकर्मी बस स्टैंड के गेट पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें इसकी सूचना नहीं मिल पाई.
प्रत्यक्षदर्शी और पंचायत समिति हमीरपुर के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि व्यक्ति ने महिला को बस के अंदर से धक्का दिया. उन्होंने कहा कि शायद दोनों की नई-नई शादी हुई थी. लड़ाई की क्या वजह थी इस बारे में तो कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन व्यक्ति इस तरह से गुस्से में महिला को पीट रहा था जैसे उसने नशा किया हुआ था.
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में एक महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की जानी चाहिए ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. वहीं, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा (Superintendent of Police Hamirpur Aakriti Sharma) से जब इस विषय पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी. फिलहाल मामले की जांच की जाएगी और इसमें उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: BGYM नेता मुकुल चोरी मामले में गिरफ्तार, CCTV की मदद से हमीरपुर पुलिस ने किया खुलासा
ये भी पढ़ें: कुल्लू में दंपति से मारपीट मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खीमी राम को किया गिरफ्तार, रिमांड पर सभी आरोपी