हमीरपुर: जिला मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के खेल मैदान में मारपीट की एक घटना सामने (Video of Fight in Hamirpur) आई है. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक को चार से पांच युवक बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है कि मैदान में गिरने के बाद भी आरोपी युवक उसे लातों से पीटते रहे. बताया जा रहा है कि मारपीट करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए थे. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब स्कूल (Students Fight in Hamirpur) प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर कर दी है.
हालांकि अभी तक पीड़ित युवक ने इस मामले में पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. जब इस विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के प्रधानाचार्य नीना ठाकुर से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि स्कूल मैदान में खेलने के लिए आसपास के क्षेत्र के युवक घुस आते हैं.
उन्होंने कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान की जा रही है. मारपीट करने वाले युवक कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी (ASP Hamirpur Vijay Saklani) ने बताया कि पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर रही है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. अगर शिकायत मिलती है, तो मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.