नादौन: उपमंडल नादौन की कलूर पंचायत के लोगों ने उनके गांव को जाने वाले रास्ते को क्षति पंहुचाने के मामले को लेकर एसडीएम विजय कुमार को शिकायत पत्र सौंपा है. ग्रामीणों ने एसडीएम विजय कुमार से जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
स्थानीय निवासी सुनीता देवी ने बताया कि उन्हीं के गांव के एक व्यक्ति ने गांव के रास्ते पर घर की दीवारों का काम लगाया है, जिससे पंचायत द्वारा बनाए गए पक्के रास्ता उखाड़ गया है और दो गांवों को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति ने सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है.
सुनीता देवी ने बताया कि ये रास्ता काफी पुराना है और सभी स्थानीय लोग इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं, लेकिन रास्ते पर अतिक्रमण के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को भी अस्पताल पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सभी लोगों ने एसडीएम से मिलकर रास्ते को खुलवाने की मांग की है.
एसडीएम नादौन विजय कुमार ने बताया कि रास्ते को क्षति पंहुचाने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है, वो खुद मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सरकारी संपत्ति के साथ छेड़छाड़ करता है या उसे नुकसान पहुंचाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां होगी बारिश, कहां-कहां रहेगा मौसम साफ, जानिए यहां