हमीरपुर: चलोखर महिला मंडल (Chalokhar Mahila Mandal) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक (DC Hamirpur Devshweta Banik) से मिला और उन्हें कुठेड़ा- चेड़ियां वाया रि-भलाणा चलोखर सड़क मार्ग की दुर्दशा के बारे में अवगत करवाया. ग्रामीणों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग हमीरपुर (PWD Department hamirpur) ने पक्की सड़क को यह कहकर उखाड़ा दिया है कि इसकी चौड़ाई कम है.
लोगों का कहना है कि उक्त सड़क मार्ग का करीब आठ करोड़ रुपए का ठेका यूपी की कंपनी को दिया गया है, जोकि सड़क में बजरी डालकर भाग गई है. ऐसे में ग्रामीणों को धूल के चलते खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. सड़क की खस्ता हालत (bad road condition) के चलते लोग चाहकर भी घरों के बाहर कपड़े नहीं सूखा पा रहे हैं. यही नहीं घरों के ऊपर भी धूल-मिट्टी जम रही है, खेतों में उगाई गई सब्जियां भी धूल के कारण खराब हो रही है.
ग्रामीणों का कहना है कि वे लोक निर्माण विभाग को लगातार इस समस्या से अवगत करवा रहे हैं. लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उक्त सड़क मार्ग में दिन में दो से तीन बार पानी का छिड़काव करवाया जाएं या फिर सड़क को जल्द से जल्द पक्का किया जाए नहीं तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा.
देई का नौण पंचायत के पूर्व प्रधान रंजन ने कहा कि डीसी हमीरपुर से मिलने के लिए वह कार्यालय में पहुंचे थे. लोक निर्माण विभाग हमीरपुर (PWD Department Hamirpur) को लगातार समस्या से अवगत करवा रहे हैं, लेकिन समस्या आज तक बहाल नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण हर तरफ धूल ही धूल रहती है जिसके कारण खेती भी प्रभावित हो रही है और लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सड़क मार्ग को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए.
ये भी पढ़ें : IMPACT: वन मंत्री राकेश पठानिया ने पूरा किया वादा, इशू पटियाल का घर बनाने के लिए राशि मंजूर