भोरंज/हमीरपुरः उपमंडल भोरंज की पंचायत कडोहता में ग्रामीणों ने शहीद अंकुश ठाकुर सड़क को लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम भोरंज को इस बारे में मांग पत्र सौंपा है. ग्रामवासी अम्बी, टांगर, कठयानवी के लोगों ने मुख्यमंत्री का सड़क की घोषणा के लिए आभार जताया.
साथ ही ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण के कार्य में गुणवता के लिए इसे लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार करावाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण एक ओर ग्रामीणों को आवाजाही की सुविधा मिलेगी और दूसरी ओर युवा शहीद अंकुश ठाकुर का नाम भी सदियों तक अमर रहेगा. उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई.
शहीद अंकुश ठाकुर की प्रतिमा बनाने पर सहमति
वहीं, ग्राम पंचायत कडोहता की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि खसरा नंबर 505/367/69 टीका कड़ोहता रकवा 10 मरले, हिमचल प्रदेश सरकार के नाम भूमि में अमर शहीद अंकुश ठाकुर की प्रतिमा बनाने के लिए स्थानीय गांव वासियों ने सहमति दी है. ग्रामीणों ने एसडीएम से इस मामले में उचित कदम उठाने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित
ये भी पढ़ें: नौणी विवि के 36वें स्थापना दिवस पर बोले सीएम: अभी भी क्लासरूम से खेतों तक पहुंचने की जरूरत