ETV Bharat / city

नड्डा के दूत जयराम को कर गए मजबूत, धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर के भाषण के क्या हैं सियासी मायने... - Union Minister Dharmendra Pradhan

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हमीरपुर के त्रिदेव सम्मेलन से दूर रहकर भी सियासी दृष्टि से सीएम जयराम ठाकुर को मजबूत कर गए. नड्डा खुद नहीं आए ,लेकिन अपने दूत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जरिए अपनी गृह हमीरपुर संसदीय सीट पर जयराम ठाकुर के कद को बढ़ा गए.

धमेंद्र प्रधान
धमेंद्र प्रधान
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 8:38 AM IST

हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हमीरपुर के त्रिदेव सम्मेलन से दूर रहकर भी सियासी दृष्टि से सीएम जयराम ठाकुर को मजबूत कर गए. नड्डा खुद नहीं आए ,लेकिन अपने दूत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जरिए अपनी गृह हमीरपुर संसदीय सीट पर जयराम ठाकुर के कद को बढ़ा गए. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने सीएम जयराम ठाकुर का चुनावों में नेतृत्व तय है. यह बयान देकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की दशा और दिशा को साफ कर दिया.

नड्डा के कहने पर हमीरपुर आए: संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंच से कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर वह हमीरपुर आए और उनको जाकर वह रिर्पोटिंग करेंगे. मंच से धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर आगामी चुनावों में नेतृत्व तय है. चुनावों के दौरान कार्यकर्ता लोगों के बीच किसी को विधायक और मंत्री बनाने के लिए नहीं जाएंगे ,बल्कि प्रदेश को देश में एक नंबर राज्य बनाने के लिए जाएंगे.

वीडियो

शक्तियां याद दिलानी पड़ती: सीएम जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी साल में आयोजित हुए त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने त्रिदेव बूथ लेवल एजेंट बूथ पालक और बूथ अध्यक्ष को हनुमान की संज्ञा दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के यह तीनों मजबूत स्तंभ हनुमान हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि हनुमान की तरह आप लोग अपनी शक्तियां भूल जाते ,जिन्हें याद दिलाने के लिए वह आए है.

अनुराग ने की जयराम की तारीफ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ करने से नहीं चूके. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ने बेहतर तरीके से सरकार चलाई .कार्यकर्ता चुनावों से पहले सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ,ताकि आगामी 5 सालों में जयराम ठाकुर प्रदेश को आगे बढ़ा सके.दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बयानों के सियासी मायने अब निकाले जा रहे है.

बूथ पालक के नाते पहुंचे धूमल: त्रिदेव सम्मेलन में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित नहीं किया. मंच पर सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उसके बाद अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधन दिया और अंत में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इन सभी नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्री भी मंच पर मौजूद थे. मंच संचालक भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से सम्मेलन के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी. इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा था कि वह बूथ पालक के नाते सम्मेलन में आ रहेऔर वक्ताओं को एक कार्यकर्ता के नाते सुनेंगे.

ये भी पढ़ें :देश के हर ग्रामीण स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल, बाल वाटिका रखा जाएगा नाम: धर्मेंद्र प्रधान

हमीरपुर: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) हमीरपुर के त्रिदेव सम्मेलन से दूर रहकर भी सियासी दृष्टि से सीएम जयराम ठाकुर को मजबूत कर गए. नड्डा खुद नहीं आए ,लेकिन अपने दूत केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के जरिए अपनी गृह हमीरपुर संसदीय सीट पर जयराम ठाकुर के कद को बढ़ा गए. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने सीएम जयराम ठाकुर का चुनावों में नेतृत्व तय है. यह बयान देकर भाजपा के प्रदेश नेतृत्व की दशा और दिशा को साफ कर दिया.

नड्डा के कहने पर हमीरपुर आए: संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंच से कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर वह हमीरपुर आए और उनको जाकर वह रिर्पोटिंग करेंगे. मंच से धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर आगामी चुनावों में नेतृत्व तय है. चुनावों के दौरान कार्यकर्ता लोगों के बीच किसी को विधायक और मंत्री बनाने के लिए नहीं जाएंगे ,बल्कि प्रदेश को देश में एक नंबर राज्य बनाने के लिए जाएंगे.

वीडियो

शक्तियां याद दिलानी पड़ती: सीएम जयराम ठाकुर के मिशन रिपीट के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चुनावी साल में आयोजित हुए त्रिदेव सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने त्रिदेव बूथ लेवल एजेंट बूथ पालक और बूथ अध्यक्ष को हनुमान की संज्ञा दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा के यह तीनों मजबूत स्तंभ हनुमान हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि हनुमान की तरह आप लोग अपनी शक्तियां भूल जाते ,जिन्हें याद दिलाने के लिए वह आए है.

अनुराग ने की जयराम की तारीफ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी सीएम जयराम ठाकुर की तारीफ करने से नहीं चूके. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीएम जयराम ने बेहतर तरीके से सरकार चलाई .कार्यकर्ता चुनावों से पहले सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ,ताकि आगामी 5 सालों में जयराम ठाकुर प्रदेश को आगे बढ़ा सके.दोनों केंद्रीय मंत्रियों के बयानों के सियासी मायने अब निकाले जा रहे है.

बूथ पालक के नाते पहुंचे धूमल: त्रिदेव सम्मेलन में मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित नहीं किया. मंच पर सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप उसके बाद अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संबोधन दिया और अंत में मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इन सभी नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश सरकार के कैबिनेट के मंत्री भी मंच पर मौजूद थे. मंच संचालक भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से सम्मेलन के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी. इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा था कि वह बूथ पालक के नाते सम्मेलन में आ रहेऔर वक्ताओं को एक कार्यकर्ता के नाते सुनेंगे.

ये भी पढ़ें :देश के हर ग्रामीण स्कूल में शुरू होगा प्ले-वे स्कूल, बाल वाटिका रखा जाएगा नाम: धर्मेंद्र प्रधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.