भोरंज/हमीरपुरः उपमण्डल की कडोहता ग्राम पंचायत में मनोह गांव में शुक्रवार रात 11 बजे अचानक एक मकान गिर गया. इसमें दो भाईयों का परिवार मलबे के अंदर दब गया, लेकिन कुछ लोग घर के मलबे के साथ सोए हुए ही बाहर गिर गए. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से बाकि लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
जानकारी के अनुसार कुलबन्त सिंह पुत्र सुंदर राम व रमेश चंद के दो कमरों का दो मंजिला मकान रात करीब 11 अचानक गिर गया. गनीमत यह रही कि परिवार के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई. मकान गिरने आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकठ्ठे हो गए, लेकिन घर के समान को नहीं बचा सके.
इस घटना से दोनों गरीब परिवारों का लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों में उपप्रधान वीरेंद्र डोगरा व पूर्व प्रधान वीर सिंह रणौत ने दोनों परिवारों की प्रशासन से सहायता करने की मांग की है.
इस दौरान कडोहता ग्राम पंचायत की प्रधान सन्तोष कुमारी ने बताया कि गरीब परिवार का लगभग 4 लाख का नुकसान हुआ है. पटवारी को मौके पर नुकसान का जायजा लेने के लिए बुलाया गया है. ताकि परिवार को राहत राशि जल्द मिल सके.
बता दें कि भोरंज में बरसात इस बार कहर बन कर टूट रही है, जिससे क्षेत्र में ही दर्जन रिहायशी मकान व गौशालाएं गिर चुकी हैं. इसके कारण जिला में लाखों का नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूजी की स्थगित परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी, यहां से लें पूरी जानकारी