हमीरपुरः एक तरफ जहां सरकारी और गैर-सरकारी बसों में सवारियां कम ही देखने को मिल रही हैं. वहीं, कुछ ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं जहां सरकारी बसों के चालक और परिचालक लापरवाही बरत रहे हैं.
बस स्टैंड हमीरपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. हमीरपुर बस स्टैंड पर बिलासपुर डिपो की बस अड्डे में आने के बजाय बाहर से ही शिमला के लिए रवाना हो गई. इससे बस स्टैंड पर बस का इंताजार कर रहे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बिलासपुर निवासी राजेंद्र ने कहा कि वह दोपहर से बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन धर्मशाला से शिमला जाने वाली बिलासपुर डिपो की बस अड्डे पर आने के बजाय बाहर से ही अपने रूट के लिए रवाना हो गई. अब उन्हें दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं.
वहीं, एक अन्य युवक शीतल का कहना है कि वह बिलासपुर के कंदरौर का रहने वाला है. वह कांगड़ा से हमीरपुर तक बस के माध्यम से पहुंचा है, लेकिन यहां से अब आगे जाने के लिए परेशानी आ रही है. बिलासपुर डिपो की बस अड्डे में आने के बजाय बाहर से ही सीधा अपने रूट के लिए रवाना हो गई. बह कई घंटों से बिलासपुर की तरफ जाने वाली बस का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि जहां एक तरफ खबरें सामने आ रही हैं कि बसों में सफर करने से लोग गुरेज कर रहे हैं तो वहीं ऐसे मामले भी देखने को मिल रहे हैं, जहां पर चालकों और परिचालकों की लापरवाही से लोगों को बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बस स्टैंड में आने के बजाय एक बस चालक बस को सीधा दौड़ाता हुआ ले गया जिस वजह से बिलासपुर के युवाओं को परेशानी पेश आई.
ये भी पढ़ें- आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, मेड फॉर वर्ल्ड आज की जरूरत