ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:02 PM IST

जयराम सरकार ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की घोषण कर दी है. सरकार ने कहा है कि इससे संबंधित अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी. वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN HINDI NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

BREAKING: जयराम सरकार ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की घोषण की

जयराम सरकार ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की घोषण कर दी है. सरकार ने कहा है कि इससे संबंधित अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी. सामान्य आयोग की मांग को लेकर जुटे लोगों को सीएम जयराम ठाकुर संबोधित कर रहे हैं.

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (avishwas prastav in himachal vidhan sabha) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

घुमारवीं कांग्रेस पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का दावा, कांग्रेस के हाथ लगे भ्रष्टाचार के मामले !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है.देहरादून जाने से पहले यहां पर पत्रकारों को(Dharmani meets media in Bilaspur) संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की जा रही चार्जशीट में भ्रष्टाचार से जुडे कुछ मामले(Corruption cases with Congress) हाथ लगे, इस चार्जशीट को हिमाचल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सौंपा जाएगा .उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.

11 दिसंबर को धर्मशाला में स्कूल प्रवक्ता संघ की विशाल रैली, मंडी में बनाई गई रणनीति

मंडी में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ (Himachal Pradesh School lecturer Association) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में संघ ने प्रदेश सरकार से पेंशन पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द लागू करने की मांग उठाई है. जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 11 दिसंबर को धर्मशाला में एक विशाल रैली (School lecturer Association rally dharamshala) में भाग लेंगे और सरकार के शीतकालीन विधानसभा सत्र (himachal winter session) के दौरान कर्मचारी हितों की आवाज उठाएंगे.

जोगिंदर नगर के पर्यटन स्थलों की फेसबुक पेज पर जल्द मिलेगी जानकारी: एसडीएम जोगिन्दर नगर

जोगिन्दर नगर प्रशासन (Joginder Nagar administration on tourism) ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने के लिए अब जल्द ही फेसबुक पेज बनाने (Joginder Nagar administration make facebook page for tourists) का निर्णय लिया हैं. ऐसा करने से यहां आए पर्यटकों को सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध हो सकेगी और वे यहां के अहम स्थानों को देखने से भी वंचित (tourist places of Joginder Nagar) नहीं रहेंगे.

काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

जिला कुल्लू के काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से हिंदी प्रवक्ता का (GSS School Kais kullu) पद खाली चल रहा है. जिस कारण काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि वह कई बार सरकार और विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुकें हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

छात्राओं को मिली बड़ी सुविधा, हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान ऊना में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का शुभारंभ

हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान ऊना (Himotkarsh Polytechnic InstituteUna) में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का शुभारंभ (Free computer education started in una) किया गया है. ऊना में स्थित हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को रेड क्रॉस की मदद से कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया. उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कंप्यूटर लैब प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा हासिल कर रही छात्राओं के लिए आईटी में पारंगत होने का अहम साधन बनेगी.

शिमला में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार ने झटका पहला स्थान

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का हुनर किसी से कम नहीं (Lakkar bazar girls school Shimla) है. यदि इन छात्राओं को मौका मिले, तो अपना लोहा मनवा लेती है. ऐसा ही शिमला के एक सरकारी कन्या स्कूल में भी देखने को मिला है. जहां छात्राओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है और बाल विज्ञान प्रतियोगिता में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है (Science Competition in shimla).

हमीरपुर में विजय दिवस की गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, पांच टीमें संभालेंगी जिम्मेदारी

16 दिसंबर 2021 को युद्ध की विजय के 50 वर्ष पूरे होंगे. इस मौके पर हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर जश्न मनाया जाएगा. गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee of Vijay Diwas) में 35 के लगभग शहीदों की परिजनों और वीर नारियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा. विजय दिवस की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.


8 दिसंबर 2021 का खौफनाक मंजर: 6 माह का मासूम, पत्नी और परिवार को पीछे छोड़ गए लांस नायक विवेक कुमार

Coonoor helicopter accident: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) स्टाफ जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु हो गई. इस हादसे में उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मृत्यु हो गई. हिमाचल के एक सपूत को भी इस हादसे ने हमसे छीन लिया. जिसके बाद जयसिंहपुर उपमंडल (Martyred of Himachal in Helicopter Crash) के ठेहडू गांव में मातम का माहौल है

ये भी पढ़ें: Commercial Paragliding in una: ऊना में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी, जल्द उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर्स

BREAKING: जयराम सरकार ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की घोषण की

जयराम सरकार ने हिमाचल में सवर्ण आयोग के गठन की घोषण कर दी है. सरकार ने कहा है कि इससे संबंधित अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी. सामान्य आयोग की मांग को लेकर जुटे लोगों को सीएम जयराम ठाकुर संबोधित कर रहे हैं.

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: कांग्रेस विधायकों ने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश, खारिज होते ही हंगामा शुरू

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री समेत कांग्रेस के कुछ विधायकों ने हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन (Hp vidhan sabha winter session 2021) सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश (avishwas prastav in himachal vidhan sabha) किया. विपक्ष का कहना था कि जयराम सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. लेकिन अविश्वास प्रस्ताव को सदन में खारिज कर दिया गया जिसके बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

घुमारवीं कांग्रेस पूर्व विधायक राजेश धर्माणी का दावा, कांग्रेस के हाथ लगे भ्रष्टाचार के मामले !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और घुमारवीं के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने (Dharmani on BJP in Bilaspur)कहा कि हिमाचल प्रदेश में असफल और विफल सरकार काम कर रही है.देहरादून जाने से पहले यहां पर पत्रकारों को(Dharmani meets media in Bilaspur) संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के खिलाफ तैयार की जा रही चार्जशीट में भ्रष्टाचार से जुडे कुछ मामले(Corruption cases with Congress) हाथ लगे, इस चार्जशीट को हिमाचल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री और प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर को सौंपा जाएगा .उसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा.

11 दिसंबर को धर्मशाला में स्कूल प्रवक्ता संघ की विशाल रैली, मंडी में बनाई गई रणनीति

मंडी में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ (Himachal Pradesh School lecturer Association) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में संघ ने प्रदेश सरकार से पेंशन पर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जल्द लागू करने की मांग उठाई है. जिलाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 11 दिसंबर को धर्मशाला में एक विशाल रैली (School lecturer Association rally dharamshala) में भाग लेंगे और सरकार के शीतकालीन विधानसभा सत्र (himachal winter session) के दौरान कर्मचारी हितों की आवाज उठाएंगे.

जोगिंदर नगर के पर्यटन स्थलों की फेसबुक पेज पर जल्द मिलेगी जानकारी: एसडीएम जोगिन्दर नगर

जोगिन्दर नगर प्रशासन (Joginder Nagar administration on tourism) ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को सही व सटीक सूचना उपलब्ध करवाने के लिए अब जल्द ही फेसबुक पेज बनाने (Joginder Nagar administration make facebook page for tourists) का निर्णय लिया हैं. ऐसा करने से यहां आए पर्यटकों को सही एवं सटीक सूचना उपलब्ध हो सकेगी और वे यहां के अहम स्थानों को देखने से भी वंचित (tourist places of Joginder Nagar) नहीं रहेंगे.

काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी प्रवक्ता न होने से बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, SMC ने सरकार से की ये मांग

जिला कुल्लू के काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लंबे समय से हिंदी प्रवक्ता का (GSS School Kais kullu) पद खाली चल रहा है. जिस कारण काइस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है. स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि वह कई बार सरकार और विभाग से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुकें हैं लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है.

छात्राओं को मिली बड़ी सुविधा, हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान ऊना में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का शुभारंभ

हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी शिक्षण संस्थान ऊना (Himotkarsh Polytechnic InstituteUna) में निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा का शुभारंभ (Free computer education started in una) किया गया है. ऊना में स्थित हिमोत्कर्ष बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को रेड क्रॉस की मदद से कंप्यूटर लैब का शुभारंभ किया गया. उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि कंप्यूटर लैब प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षा हासिल कर रही छात्राओं के लिए आईटी में पारंगत होने का अहम साधन बनेगी.

शिमला में आयोजित विज्ञान प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय लक्कड़ बाजार ने झटका पहला स्थान

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का हुनर किसी से कम नहीं (Lakkar bazar girls school Shimla) है. यदि इन छात्राओं को मौका मिले, तो अपना लोहा मनवा लेती है. ऐसा ही शिमला के एक सरकारी कन्या स्कूल में भी देखने को मिला है. जहां छात्राओं ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है और बाल विज्ञान प्रतियोगिता में जिला भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है (Science Competition in shimla).

हमीरपुर में विजय दिवस की गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, पांच टीमें संभालेंगी जिम्मेदारी

16 दिसंबर 2021 को युद्ध की विजय के 50 वर्ष पूरे होंगे. इस मौके पर हमीरपुर के ऐतिहासिक गांधी चौक (Gandhi Chowk of Hamirpur) पर जश्न मनाया जाएगा. गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee of Vijay Diwas) में 35 के लगभग शहीदों की परिजनों और वीर नारियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा. विजय दिवस की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.


8 दिसंबर 2021 का खौफनाक मंजर: 6 माह का मासूम, पत्नी और परिवार को पीछे छोड़ गए लांस नायक विवेक कुमार

Coonoor helicopter accident: तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस (CDS Bipin Rawat Helicopter Crash) स्टाफ जनरल बिपिन रावत की असामयिक मृत्यु हो गई. इस हादसे में उनकी पत्नी सहित कुल 13 लोगों की मृत्यु हो गई. हिमाचल के एक सपूत को भी इस हादसे ने हमसे छीन लिया. जिसके बाद जयसिंहपुर उपमंडल (Martyred of Himachal in Helicopter Crash) के ठेहडू गांव में मातम का माहौल है

ये भी पढ़ें: Commercial Paragliding in una: ऊना में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग को हरी झंडी, जल्द उड़ान भरेंगे पैराग्लाइडर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.