हमीरपुरः जिला हमीरपुर के लम्बलू बाजार में गले मिलने से इनकार करने पर तीन युवकों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में दुकानदार की नाक की हड्डी तक टूट गई है. दुकानदार को गंभीर चोट लगी है, जिसका मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार चल रहा है.
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 341, 323 और 34 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि जव वह लम्बलू में अपनी दुकान के बाहर बैठा था तो एक व्यक्ति उसके पास आया और कहने लगा कि आपका नाम क्या है व घर कहां पर है.
इस पर इसने अपना नाम व पता उसे बतला दिया, इतने में 2 व्यक्ति बाइक पर आए और दुकान के पास उतर कर उन तीनों व्यक्तियों ने इससे मारपीट की. दुकानदार का कहना है कि उसने गले मिलने से इनकार किया और इस कारण आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया.
उधर, सदर थाना के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. उन्होंने कहा कि 2 लोगों के खिलाफ नाम से शिकायत दी गई है जबकि एक व्यक्ति को पीड़ित युवक पहचानता नहीं है. उन्होंने कहा कि युवक का मेडिकल करवा दिया गया है और विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर कांग्रेस में गुटबाजी! बंबर ठाकुर को साथ लेकर चलना अंजना धीमान के लिए बनी चुनौती
ये भी पढ़ें- बस किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जमकर उड़ी सामाजिक दूरी की धज्जियां