ETV Bharat / city

हमीरपुर की तीन पंचायत के एक-एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित, DC ने जारी किए आदेश - हमीरपुर कंटेनमेंट घोषित

जिला में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद तीन और ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. हमीरपुर की तीन पंचायत के एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित

Three panchayat of hamirpur declared containment zone
जिलाधीश हरिकेश मीणा
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:29 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद तीन और ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल की नंधन ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव सेउ में करतार सिंह के घर से बचित्तर सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. बड़सर की ग्राम पंचायत पहलू के वार्ड नंबर एक में बैरी-काथला कच्चे रास्ते की बाईं तरफ मुंशी राम के घर से श्रवण कुमार के घर तक और रास्ते के नीचे अर्जुन सिंह के घर से टॉप तक का क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित किया गया है.

वहीं, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बैरी के गांव कुडाणा में केवल विशाल कुमार पुत्र ओम प्रकाश के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगया गया है.

बता दें कि सरकारी व आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा.

ये भी पढ़ेंः चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, प्रदेश में 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

हमीरपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद तीन और ग्राम पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

जानकारी के अनुसार भोरंज उपमंडल की नंधन ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर एक गांव सेउ में करतार सिंह के घर से बचित्तर सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. बड़सर की ग्राम पंचायत पहलू के वार्ड नंबर एक में बैरी-काथला कच्चे रास्ते की बाईं तरफ मुंशी राम के घर से श्रवण कुमार के घर तक और रास्ते के नीचे अर्जुन सिंह के घर से टॉप तक का क्षेत्र कंटेनमेंट घोषित किया गया है.

वहीं, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बैरी के गांव कुडाणा में केवल विशाल कुमार पुत्र ओम प्रकाश के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगया गया है.

बता दें कि सरकारी व आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा.

ये भी पढ़ेंः चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, प्रदेश में 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.