हमीरपुरः जिला हमीरपुर में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा 271 हो गया है. जिला में कोरोना के 43 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 225 से लोगों का सफल उपचार किया जा चुका है वही तीन लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है.
सीएमओ हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के नौ बजे के बुलेटिन में जिला हमीरपुर के तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन लोगों को जल्द ही अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
इन तीन संक्रमित लोगों में एक महिला व दो पुरुष शामिल है. पुरुष हमीरपुर तहसील के नालटी व भर्नांग गांव के रहने वाले हैं जबकि महिला गलोर क्षेत्र की बताई जा रही है. आपको बता दें कि शुक्रवार को हमीरपुर जिला के 9 कोरोना संक्रमित मरीजों के फॉलोअप सैंपल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 26,506 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है. नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद देशभर में कुल मामलों की संख्या 7,93,802 तक पहुंच गई है. इनमें 21,604 मरने वाले लोग भी शामिल हैं. आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार 8 बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 2,76,685 है. इन आंकड़ों के मुताबिक 4,95,513 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- हेल्थ सोसाइटी के कर्मचारियों से 4 साल पहले हुआ था रेगुलर पे-स्केल का वादा, अब तक नहीं बनी पॉलिसी
ये भी पढ़ें- द्रंग में 'मुख्यमंत्री आवास' योजना के तहत 67 परिवारों को मिले मकान, CM ने किया संवाद