हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन में शिव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों की नगदी पर हाथ साफ किया है.
दरअसल, नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथोल के लहाड़ गांव स्थित शिव मंदिर की दान पेटी तोड़ चोर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ किया है. अभी इस मामले में ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोग मंदिर में पहुंचे तो देखा कि मंदिर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और दान पेटी का ताला टूटा हुआ था, जिसमें से सारा पैसा चोरी हो चुका था. मंदिर में रखे म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य सामान को क्षतिग्रस्त किया गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने जिस हथियार से मंदिर के गेट और दान पेटी के तालों को तोड़ा था, वो भी मौके पर ही पाई गई है. लोगों ने बताया कि दान पेटी में हर समय करीब 6,000 रुपये रहते ही हैं.
ग्रामीणों ने मिलकर इस मंदिर का निर्माण करवाया है. अभी तक पुलिस से इस मामले की शिकायत नहीं की गई है. वहीं, थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने बताया कि पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है. मगर पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच करेगी.