नादौन: कांग्रेस विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्निहोत्री पर पलटवार किया है. सुक्खू ने कहा कि अधिकारियों को डराना-धमकाना व सत्ता का रौब दिखाना विजय अग्निहोत्री का काम है. मैने पिछले 18 वर्षो में कभी अधिकारियों को डराने की कोशिश नहीं की. मेरी प्रवृत्ति अधिकारियों को समझाने की है. मैं शुरू से ही अधिकारियों को कानून के दायरे में रहकर काम करने का पाठ पढ़ाता हूं.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अग्निहोत्री नारी शक्ति का अपमान न करें, महिलाओं को सम्मान देना सीखें. प्रशासनिक पदों पर बैठी महिलाएं हमारी बहन-बेटियां हैं. सत्ता के नशे में चूर अग्निहोत्री काम करवाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को तबादलों का डर दिखाते हैं. गलत काम के लिए मनाही करने पर वह अनेक अधिकारियों का तबादला भी करवा चुके हैं. सुक्खू ने कहा कि मेरा ऐसा कोई उदाहरण नहीं है जिसमें मैंने अधिकारियों को डराया है, लेकिन एचआरटीसी उपाध्यक्ष अग्निहोत्री के पूर्व में एसडीएम किरण भडाना का तबादला, पूर्व में एसएचओ को धमकाना ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें अधिकारियों को स्थानांतरित करवाते और डराते पाए गए हैं.
सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री को विधायक के विकास कार्यों में रोड़े अटकाने के बजाए भाजपा सरकार से नए काम करवाने चाहिए. वह कांग्रेस विधायक द्वारा मंजूर करवाई गई राशि से भूमि पूजन व शिलान्यास करना जारी रखें. जनता जानती है कि विकास कार्यों के लिए बजट विधायक ही मंजूर करवाते हैं. वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नादौन में आईपीएच व पीडब्ल्यूडी डिवीजन खोलने के आश्वासन की राह में रोड़े न अटकाएं. उन्हें ये डिवीजन खुलवाने के लिए जोर लगाना चाहिए, क्योंकि इससे जनता को फायदा होगा.
सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्लस टू हुए स्कूलों को फंक्शनल न होने देने के पीछे भी विजय अग्निहोत्री हैं. उनके गांव पनसाई का स्कूल भी पूर्व कांग्रेस सरकार में उन्होंने प्लस टू करवाया था. उन्होंने उसमें भी बारहवीं की कक्षाएं नहीं बैठने दीं. सुक्खू ने कहा कि मेरा ध्येय सिर्फ और सिर्फ विकास व नादौन को विकास व प्रगति की बुलंदियों पर ले जाना है, जबकि अग्निहोत्री का काम उसमें अड़चनें डालने का है.
सुक्खू ने अग्निहोत्री को सलाह दी कि वह अपनी ऊर्जा नकारात्मक कार्यों व बयानबाजी के बजाए विकास कार्यों में लगाएं. अधिकारियों-कर्मचारियों को तबादलों की धमकी देकर भयभीत करना छोड़ दें, इससे कुछ नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ें: रश्मिधर सूद को सरकार में जगह मिलने के बाद महिला मोर्चा अध्यक्ष के लिए लॉबिंग शुरू, रेस में हैं ये नाम