ETV Bharat / city

सीएम बनने की इच्छा फिर जाहिर: Sukhvinder Singh Sukhu फिर बोले जिला हमीरपुर के लोगों को उम्मीद, लौटेगा खोया हुआ गौरव - Sukhvinder Singh Sukhu

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहली दफा भाजपा से हिमाचल में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन आज उन्हें पार्टी ने नहीं पूछा जा रहा है. हमीरपुर जिले के लोगों को उम्मीद है कि हमीरपुर का खोया हुआ गौरव लौटेगा और इसके लिए जिले के लोगों का साथ जरूरी है. हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhu in Bhagetu Village) ने यह बयान दिया है. यह बयान देकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की तरफ इशारा किया है जो कि पिछले चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की हार के कारण हमीरपुर जिले को नहीं मिल पाया था.

Sukhvinder Singh Sukhu in Bhagetu Village
भगेटू में सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 4:46 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर का खोया गौरव लौटाने का एक मौका है और इसके लिए हमीरपुर जिले के लोगों का साथ जरूरी है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहली दफा भाजपा से हिमाचल में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन आज उन्हें पार्टी ने नहीं पूछा जा रहा है. हमीरपुर जिले के लोगों को उम्मीद है कि हमीरपुर का खोया हुआ गौरव लौटेगा और इसके लिए जिले के लोगों का साथ जरूरी है.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhu in Bhagetu Village) ने यह बयान दिया है. यह बयान देकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की तरफ इशारा किया है जो कि पिछले चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की हार के कारण हमीरपुर जिले को नहीं मिल पाया था. सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के भगेटू गांव में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान है. इससे पहले उन्होंने भगेटू गांव से कांग्रेस के पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान को चुनावों के दृष्टिगत शुरू किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया और हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू के द्वारा किया गया था.

वीडियो.

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र भगेटू गांव में कार्यकर्ता जन सम्पर्क अभियान के तहत एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बैठक में भाजपा सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर सभी कांग्रेसी नेताओं द्वारा घेरने की कोशिश की गई. जनसभा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित बहुत से कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे.

भाजपा के कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करने के दावों पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के नेता अपने घर को संभाल कर रखें. उन्होंने कहा कि जो जाना चाहता है वह जल्दी जाए और जो पार्टी में आना चाहता है वह भी जल्दी आए. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो (Sukhu on bjp) किसान-बागवान कि हितैषी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि भाजपा सरकार ने सेब उत्पादकों, आम उत्पादकों की गत्ते की पेटी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया है. उन्होंने कहा कि गत्ते के उपर टैक्स लगाने की बजाए, दवाई उत्पादक यूनिट पर टैक्स लगाया जाए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस टैक्स का विरोध करती है और जयराम सरकार से इस टैक्स को वापस लेने की मांग करती है. शिमला नगर निगम के चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढे़ं- TET Exam in Himachal: 24 जुलाई से 13 अगस्त तक होंगी 8 विषयों की टेट परीक्षा, प्रदेश भर में बने 464 सेंटर

हमीरपुर: जिला हमीरपुर का खोया गौरव लौटाने का एक मौका है और इसके लिए हमीरपुर जिले के लोगों का साथ जरूरी है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल पहली दफा भाजपा से हिमाचल में मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन आज उन्हें पार्टी ने नहीं पूछा जा रहा है. हमीरपुर जिले के लोगों को उम्मीद है कि हमीरपुर का खोया हुआ गौरव लौटेगा और इसके लिए जिले के लोगों का साथ जरूरी है.

हिमाचल कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhu in Bhagetu Village) ने यह बयान दिया है. यह बयान देकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की तरफ इशारा किया है जो कि पिछले चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की हार के कारण हमीरपुर जिले को नहीं मिल पाया था. सुखविंदर सिंह सुक्खू हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के भगेटू गांव में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान है. इससे पहले उन्होंने भगेटू गांव से कांग्रेस के पंचायत स्तर पर जनसंपर्क अभियान को चुनावों के दृष्टिगत शुरू किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया और हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा बिट्टू के द्वारा किया गया था.

वीडियो.

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र भगेटू गांव में कार्यकर्ता जन सम्पर्क अभियान के तहत एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. बैठक में भाजपा सरकार को महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर सभी कांग्रेसी नेताओं द्वारा घेरने की कोशिश की गई. जनसभा में भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश कुमार सहित बहुत से कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे.

भाजपा के कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल करने के दावों पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा के नेता अपने घर को संभाल कर रखें. उन्होंने कहा कि जो जाना चाहता है वह जल्दी जाए और जो पार्टी में आना चाहता है वह भी जल्दी आए. कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो (Sukhu on bjp) किसान-बागवान कि हितैषी है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है कि भाजपा सरकार ने सेब उत्पादकों, आम उत्पादकों की गत्ते की पेटी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया है. उन्होंने कहा कि गत्ते के उपर टैक्स लगाने की बजाए, दवाई उत्पादक यूनिट पर टैक्स लगाया जाए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस टैक्स का विरोध करती है और जयराम सरकार से इस टैक्स को वापस लेने की मांग करती है. शिमला नगर निगम के चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढे़ं- TET Exam in Himachal: 24 जुलाई से 13 अगस्त तक होंगी 8 विषयों की टेट परीक्षा, प्रदेश भर में बने 464 सेंटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.