सुजानपुर/हमीरपुरः प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के लिए विपक्ष सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के नेताओं पर भी लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने के आरोप लगाया है.
सुजानपुर विधायक राजेन्द्र राणा ने सरकार द्वारा लोगों से लॉकडाउन फिर से लागू करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को लॉकडाउन की बजाए कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिए. राजेन्द्र राणा ने कहा कि बीते दिनों पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के कोरोना टेस्ट के बावजूद सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पर राणा ने निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ है उसे एहतियात के तौर पर घर में रहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार की कमियों के कारण ही प्रदेश में कोरोना महामारी बढ़ती जा रही है.
बता दें कि एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने को लेकर प्रदेश सरकार के द्वारा मांगे गए सुझावों पर विधायक राजेन्द्र राणा ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने से लोगों को पहले भी काफी दिक्कतें हुई थी. उन्होंने कहा कि दोबारा लॉकडाउन लगता है, तो लोगों को रोजगार के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए सरकार को लॉकडाउन की बजाए कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन को लेकर असमंजस में सरकार, पूछी जा रही जनता की राय