ETV Bharat / city

इंस्पायर मानक अवार्ड में 115 अभ्यर्थियों ने ऐप पर अपलोड किए मॉडल, 27 दिसंबर थी आखिरी तारीख

इंस्पायर मानक अवार्ड में 115 अभ्यर्थियों ने अपने मॉडल विभाग की ऐप पर अपलोड कर दिए हैं. मॉडल को अपलोड करने की तिथि 27 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी, ताकि जिला के सभी चयनित छात्र अपने मॉडल समय पर ऐप पर जमा करवा सकें. अब यह ऐप बंद हो गई है.

Inspire Manak Award hamirpur
इंस्पायर मानक अवार्ड
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:31 PM IST

हमीरपुर: इंस्पायर मानक अवार्ड में 115 अभ्यर्थियों ने अपने मॉडल विभाग की ऐप पर अपलोड कर दिए हैं. आठ छात्र अपने मॉडल ऐप पर अपलोड नहीं कर सके हैं. मॉडल को अपलोड करने की तिथि 27 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी, ताकि जिला के सभी चयनित छात्र अपने मॉडल समय पर ऐप पर जमा करवा सकें.

विभाग ने ऐप किया बंद

अब यह ऐप बंद हो गई है. शेष छात्र चाहकर भी अब अपने मॉडल अपलोड नहीं कर सकेंगे. इंस्पायर मानक ऐप पर आठ छात्रों ने अपने मॉडल अपलोड नहीं किए हैं. छात्रों को 27 दिसंबर तक मॉडल अपलोड करने का समय दिया गया था. अब ऐप बंद की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता के लिए जमा करवाने मॉडल

बता दें कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता इस वर्ष नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) द्वारा निर्मित मानक कंपीटिशन ऐप पर करवाई जा रही है. इसमें चयनित छात्रों को अपने मॉडल ऐप पर अपलोड करने थे. चयनित छात्रों को मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि डाली गई है, ताकि वे एक से बढ़कर एक मॉडल पेश कर सकें.

27 दिसंबर मॉडल अपलोड करने की लास्ट डेट

हमीरपुर जिला के आठ छात्रों ने विभाग की ऐप पर अपने मॉडल अपलोड नहीं किए हैं. 27 दिसंबर तक इन मॉडल को अपलोड करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन फिर भी छात्र मॉडल अपलोड नहीं कर पाए हैं. हमीरपुर के चयनित 123 छात्रों में से 115 छात्रों ने ही अपने मॉडल ऐप पर अपलोड किए हैं.

राज्यस्तर के लिए प्रतिभागियों का होगा चयन

बताया जा रहा है कि विभाग ने मॉडल अपलोड करने की तिथि 20 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर और फिर 27 दिसंबर तक की थी, फिर भी आठ छात्र अपने मॉडल ऐप पर जमा करवाने से वंचित रह गए हैं. प्रतिभागियों के मॉडल्स की जांच 28 दिसंबर के बाद की जाएगी और फिर राज्यस्तर के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- मंडी: हिम सुरक्षा अभियान का 83 प्रतिशत लक्ष्य हासिल, डीसी मंडी ने दी जानकारी

हमीरपुर: इंस्पायर मानक अवार्ड में 115 अभ्यर्थियों ने अपने मॉडल विभाग की ऐप पर अपलोड कर दिए हैं. आठ छात्र अपने मॉडल ऐप पर अपलोड नहीं कर सके हैं. मॉडल को अपलोड करने की तिथि 27 दिसंबर तक बढ़ाई गई थी, ताकि जिला के सभी चयनित छात्र अपने मॉडल समय पर ऐप पर जमा करवा सकें.

विभाग ने ऐप किया बंद

अब यह ऐप बंद हो गई है. शेष छात्र चाहकर भी अब अपने मॉडल अपलोड नहीं कर सकेंगे. इंस्पायर मानक ऐप पर आठ छात्रों ने अपने मॉडल अपलोड नहीं किए हैं. छात्रों को 27 दिसंबर तक मॉडल अपलोड करने का समय दिया गया था. अब ऐप बंद की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता के लिए जमा करवाने मॉडल

बता दें कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वकांक्षी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतियोगिता इस वर्ष नेशनल इनोवेशन (एनआईएफ) द्वारा निर्मित मानक कंपीटिशन ऐप पर करवाई जा रही है. इसमें चयनित छात्रों को अपने मॉडल ऐप पर अपलोड करने थे. चयनित छात्रों को मॉडल तैयार करने के लिए 10-10 हजार रुपए की राशि डाली गई है, ताकि वे एक से बढ़कर एक मॉडल पेश कर सकें.

27 दिसंबर मॉडल अपलोड करने की लास्ट डेट

हमीरपुर जिला के आठ छात्रों ने विभाग की ऐप पर अपने मॉडल अपलोड नहीं किए हैं. 27 दिसंबर तक इन मॉडल को अपलोड करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन फिर भी छात्र मॉडल अपलोड नहीं कर पाए हैं. हमीरपुर के चयनित 123 छात्रों में से 115 छात्रों ने ही अपने मॉडल ऐप पर अपलोड किए हैं.

राज्यस्तर के लिए प्रतिभागियों का होगा चयन

बताया जा रहा है कि विभाग ने मॉडल अपलोड करने की तिथि 20 दिसंबर से बढ़ाकर 25 दिसंबर और फिर 27 दिसंबर तक की थी, फिर भी आठ छात्र अपने मॉडल ऐप पर जमा करवाने से वंचित रह गए हैं. प्रतिभागियों के मॉडल्स की जांच 28 दिसंबर के बाद की जाएगी और फिर राज्यस्तर के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- मंडी: हिम सुरक्षा अभियान का 83 प्रतिशत लक्ष्य हासिल, डीसी मंडी ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.